शहीद-ए-कर्बला की याद में संस्था ने किया वृक्षारोपण

0

आलीराजपुर। स्थानीय दफ्तर दारुल कजात एवं सामाजिक संस्था गुलशने आबाद कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को मोहर्रम पर्व की यौमे आशुरा एवं हजरत ईमाम हुसैन की शहादत दिवस एवं उनकी याद मे सहयोग गार्डन मे फलदार पौधों का रौपण कर किया गया। वहीं संस्था सदस्यों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज एक बुर्जुग महिला को खून की जरूरत पडने पर चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यजन मौजूद रहे। 

रोपे गए पोधो की देखभाल करने का लिया संकल्प  

प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां के मार्गदर्शन मे मोहर्रम पर्व की दसवी तारीख एवं हजरत ईमाम हुसैन की शहादत दिवस पर सामाजिक संस्था गुलशने आबाद कमेटी अध्यक्ष रफीक कुरैशी के नेतृत्व मे सदस्यजन स्थानीय सहयोग गार्डन पहुंचे। जहां पर संस्था के सदस्यों द्वारा बगीचे में फलदार पोधो का रौपण किया गया। इस दौरान संस्था सदस्यो ने संकल्प लिया कि प्रतिदिन एक सदस्य सहयोग गार्डन मे आकर रोपे गए पोधो की देखभाल करेंगे। वहि जिला चिकित्सालय पर भर्ती बुर्जुग महिला मोटलीबाई पति लसिया चोंगढ उम्र 60 वर्ष निवासी कानपुर को अकास्मिक ब्लड की जरुरत पड गई। संस्था सदस्यो को जब इस बात का पता चला तो उन्होने तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान विभाग से चर्चा कर रक्तदान करने की सहमती जताई। संस्था के अरशद लुहार द्धारा उक्त महिला के लिए ब्लैड डोेनेशन किया गया। संस्था अध्यक्ष रफीक कुरैशी ने बताया कि हजरत ईमाम हुसैन एवं शोहदा-ऐ-कर्बला की याद मे वृक्षारोपण (शजरकारी) करना भी एक नेक कार्य है। संस्था समय-समय  विशेष पर्व पर मानवता के लिए रक्तदान एवं हरियाली को लेकर वृक्षारोपण करते रहेंगी। इस अवसर पर संस्था के सर्वश्री हाजी समद मुगल, हाजी आरीफ ब्लौच, मौहम्मद हुसैन पाकिजा, शाकिर अली रुबी, अरशद लुहार, वसीम ब्लौच आदी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.