शहीद आजाद की 113वी जयंती पर एकलव्य विद्यालय में पौधारोपण कर विद्यार्थियों को वितरित की साइकिलें

0

आरिफ हुसैन,चंद्रशेखर आजाद नगर

अमर शहीद चंद्रशेखर की 113वी जयंती पर विकासखंड के ग्राम सेजावाडा में स्थित एकलव्‍य विद्यालय परिसर में साईकल वितरण व पौधारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व सांसद कांतिलाल भूरिया, जोबट विधायक कलावती भूरिया, कलेक्‍टर सुरभि गुप्‍ता, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्‍तव, एसडीएम संजीव पांडे अतिथी बतौर उपस्थित थे। पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने एकलव्य विद्यालय के लिए पूर्व प्रधानमंत्री के समय किए गए स्‍वयं के प्रयासों की बात रखी। भूरिया ने सभी बच्चों से आवासीय विद्यालय में रहकर अपने माता पिता के सपनों को अवश्‍य पूरा करे।  विधायक कलावती भूरिया ने एकलव्‍य विद्यालय में विद्यार्थियों को आने वाली समस्याओं के बारे संस्था प्रभारी से संस्था हित में आवश्यक मांगों की जानकारी लिखित में अवगत कराने को कहा। विधायक भूरिया ने कहा मैं एकलव्‍य परिसर में आने वाली प्रत्‍येक समस्‍या के हल के लिए हमेशा प्रयास करती रहूंगी।कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने कहा मैं पहली बार यहां आई मुझे यहां आकर बहुत अच्‍छा लगा ।विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे जो सुविधाएं मिल रही है उनका भरपूर लाभ उठाया और प्रत्येक बच्चा जो कहीं ना कहीं अपने जीवन के प्रति लक्ष्य निर्धारित करके आया है,उस पढाई के क्षेत्र में आगे बढ़कर पूरा करना है ।एसपी विपुल श्रीवास्तव ने कहा कि आप सौभाग्यशाली है कि आपको पढ़ाई का अवसर प्राप्त हुआ है और इतने अच्छे विद्यालय में आपने प्रवेश प्राप्त किया है। अन्यथा कई बच्चे ऐसे हैं जिनके जीवन में यह अवसर चाह कर भी प्राप्त नहीं होता ।आप सभी को अच्छी पढ़ाई कर अपने सुनहरे भविष्य की ओर आगे बढ़ना है ।कार्यक्रम में एकलव्य विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुनील गोयल द्वारा विद्यालय परिसर में पेयजल व्यवस्था, पहुंच मार्ग व  खेलकूद मैदान सहित विद्यालय की अनेक समस्याओं से अतिथियों को अवगत करवाया ।

अतिथियों का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी आरकेएस तोमर,बीआरसी शैलेंद्र डावर एकलव्‍य प्रभारी प्राचार्य सुनील गोयल, सेजावाडा प्रभारी प्राचार्य  रामनारायण वर्मा, बीएससी मनोज चगौंड, खुमानसिंह चौहान, सीएससी सैयद अनवर अली एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया पुष्‍प माला व स्‍मृति चिंह प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं आजाद की तस्‍वीर के समक्षदीप प्रज्‍जवलन व माल्यार्पण के साथ अतिथिद्‍वय द्वारा की गई । कार्यक्रम के पश्चात। पूर्व मंत्री व सांसद कांतिलाल भूरिया, विधायक सुश्री कलावती भूरिया, जिला कलेक्टर सुरभी गुप्ता पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव संजीव पांडे द्वारा हॉस्टल व्यवस्था के तहत छात्र गृह व भोजनशाला का निरीक्षण किया। जिसे देख कर हॉस्टल वार्डन शारदा डुडवे की सभी ने भरपूर सराहना की। कार्यक्रम का आभार बीआरसी शैलेंद्र डावर ने माना। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.