शहर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे पुलिस गिरफ्त में

0

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
विगत दो सप्ताह पूर्व अलीराजपुर नगर के व्यस्तम मार्ग साईंसिटी के सामने रात करीबन 10.30 बजे घर के सामने बैठकर मोबाइल चला रहे आरती व उसके पिता सुरेश टवली के हाथ से दो अज्ञात लुटेरे बाइक से आए व सुरेश पर फालिया से वार कर दोनो के मोबाइल लूट ले गये थे। फरियादिया आरती टवली की सूचना पर कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया। शहर के व्यवस्तम मार्ग पर हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस कप्तान विपुल श्रीवास्तव ने तत्काल एक्शन लिया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के मार्गदर्शन व एसडीओपी अलीराजपुर धीरज बब्बर के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सोलंकी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इसके बाद फरियादिया व चश्मदीद द्वारा बताए गए लुटेरों के वाहन, हुलिया, पहनावा, उम्र, भाषा कद-काठी के आधार पर एवं बदमाशों के भागने की दिशा में गठित टीम द्वारा ध्यान केन्द्रित कर क्षेत्र के आसपास संदिग्ध बदमाशों की रेकी-पतारसी कर आरोपी राजू उर्फ मिट्ठु पिता बछानिया किराड़ उम्र 21 साल निवासी गड़ात तालाब फलिया व एक बालअपचारी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त हथियार धारदार फालिया व काले रंग की पल्सर बाइक एवं लूटे गए दो मोबाइल आरोपियों की निशानदेही से बरामद कर मामला का पर्दाफाश किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक योगेन्द्र सोजतिया, सउनि धर्मेन्द्रसिंह सोमवंशी, प्रआर जयवीरसिंह भदौरिया, रामकुमार गौतम, राजभानसिंह, नरेन्द्रहिरवे, दीपेश गोराना, आर बलवन्त, रणजीत, भवानी, प्रशांत एवं साइबर एक्सपर्ट विजय चंदाना, विशाल का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि टीम को विभागीय प्रकिया अनुसार जल्द ही पुरस्कृत किया जाएगा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.