शहर के विभिन्न पांडालों में विराजित गणेशजी, आरती में लीन हुए भक्त

0

रितेश गुप्ता, थांदला। नगर में गणेश उत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विराजित गणेश पांडाल में किए जा रहे हैं नगर के वागडिय़ा फलिया में विराजित गणेश पांडाल में रोजाना सुबह एवं शाम महा आरती का आयोजन किया जा रहा है, यहां विराजित श्री गणेश की आकर्षक प्रतिमा 10 फीट ऊंची है। पंडित कैलाश आचार्य द्वारा यहां पर रोजाना पूजन विधि रहवासियों द्वारा संपन्न करवाई जा रही है। रहवासियों द्वारा सांस्कृतिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रहवासियों द्वारा कबड्डी की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है शाम के समय होने वाली आरती में बड़ी संख्या में आदावासी

सावन नगर वासी उपस्थित होकर धर्म लाभ ले रहे हैं।
नगर के श्री शिव शक्ति मित्र मंडल द्वारा गांधी चौक में विराजित श्री गणेश की आकर्षक प्रतिमा पर रोजाना पूजन अर्चन वह महा आरती का आयोजन किया जा रहा है। शाम के समय बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा महा आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है पंडित योगेंद्र मोड़ द्वारा यहां प्रात: एवं सायं के समय पूजन विधि संपन्न करवाई जा रही है।

तिरंगे का पांडाल
अपना मित्र मंडल द्वारा जवाहर मार्ग पर विराजित गणेश की प्रतिमा हेतु बनाया गया पांडाल तिरंगे के रूप में सजाया गया है। पंडाल को चारों ओर से तिरंगे के के रूप में सजाकर देशभक्ति का परिचय दिया जा रहा है। साथ ही नगर के नयापुरा के राजा, कुम्हारवाड़ा चौराहा, गवली मोहल्ला, मोती कॉलोनी,पुलिस लाइन, एमपीबी कॉलोनी, संजय कॉलोनी, एइंद्रपुरी कॉलोनी, ऋतुराज कॉलोनी में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है वह कई प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक आयोजन के साथ गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.