नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
अब से कुछ देर पहले शहर के राजगढ़ ना के पर स्थित एक चाय की दुकान पर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ, विवाद में दो युवक विनोद बारिया और उसका साथी गंभीर घायल हुए है , चाय व्यापारी विनोद बारिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि विवाद की वजह ये है कि दो युवक रोज उसकी दुकान पर आकर 1000 से 1500 ₹ की अवैध वसूली करते है और न देने पर विवाद करते है, युवक द्वारा विगत 2 दिनों से कोतवाली पर कार्यवाही करने हेतु आवेदन दिया जा रहा था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण आज पुनः युवको द्वारा दुकान पर आकर गाली गलौज और मारपीट की गई, लेकिन आज विवाद ज्यादा बढ़ गया और दोनों पक्षों की और से जमकर मारपीट की गई, एक कार में तोड़फोड़ भी हुई है ,फिलहाल दोनों पक्ष थाने पर है, कार्यवाही जारी है .. विवाद की भयावहता ऐसी थी कि आमने सामने से चल रहे पत्थरों के डर से राजगढ़ नाके की अधिकतम दुकानें व्यापारियों द्वारा बंद कर दी गई थी।

एक कारण ये भी – हमारे सूत्रों के अनुसार विवाद की वजह रेत का अवैध व्यापार बताया जा रहा है दोनों पक्ष रेत का व्यापार भी करते हैं और इनके बीच में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को लेकर लगातार तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो रही थी जिसने आज बड़े विवाद का रूप ले लिया।
