शहर कांग्रेस कार्यकताओ ने किया प्रभारी मंत्री बघेल का स्वागत, झाबुआ उप चुनाव में कांतिलाल भूरीया को टिकट देने की मांग की
सुनिल खेड़े, जोबट
शहर कांग्रेस कार्यालय पर जोबट शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबा भैया,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिले के प्रभारी मंत्री हनी बघेल का स्वागत किया गया। कांग्रेस कार्यालय पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यकर्ताओं से चर्चा की समस्या जानी व शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबा भैया के नेतृत्व में जोबट ब्लॉक के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा की हमारी बात माननीय मुख्यमंत्री से अवगत करावे की झाबुआ विधानसभा चुनाव के लिए कांतिलाल भूरीया के लिए टिकट दिया जावे । इस पर प्रभारी मंत्री ने सब को आस्वाशन देता हु की आपकी बात मुख्यमंत्री तक पहुचा दूंगा, झाबुआ उप चुनाव हम सभी के लिए जितना बहुत जरूरी है टिकट किसी को भी मिले मेरे सभी बराबर है जोबट के सभी कार्यकर्ताओं को जिताने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। इस पर मौके पर जोबट शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबा भैया,युवा नेता मोनू भैया,वरिष्ठ नेता मम्मा दादा, नावेल काका,मुस्तु बाबुजी, क़व्वाल साहब,रमेश महेता, चेनसिंह डावर,जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े,महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता गाड़रिया,खुश्बू बामनिया,पार्षद मिश्रीलाल जी राठौड़, पार्षद काले खा, पार्षद रियाज भाई, जाकिर मेकेनिक , रफ़ीक एवरग्रीन, महोम्मद ठेकेदार,पिछड़ा वर्ग ब्लाक अध्यक्ष मनोज देसला,गणेश भामदरे,कस्बा जोबट सरपंच सुरेश डावर,किला जोबट सरपंच महेश महेड़ा, ठाकुर सिंह,हीरापुर सरपंच राकेश पटेल,जनपद सदस्य वेरसिंह पटेल,भारत ठाकुर कंदा, शम्भु ठाकुर, बंटी पावेल,राजेश कालीखेतर,दुकाल सिंह,राई सिंह,नेहरू बघेल,युवक कांग्रेस अध्यक्ष रवि डावर, आई टी सेल जिला उपाध्यक्ष रफ़ीक चौधरी,आई टी सेल अध्यक्ष जीतू अजनार,नगर अध्यक्ष प्रिंस रावत,सोहेल खान,ब्लॉक उपाध्यक्ष मौसम डावर,लक्क़ी मिश्रीलाल राठौड़,रिक्की परमार,सिमरोन बामनिया, रिंकू कान्ति, सुनील चौहान अंकुश सिंगार उपस्थित रहे।
जोबट के एडवोकेट रजनीश वाणी ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि जोबट क्षेत्र में अनेक प्लाटों की रजिस्ट्री की अनुमति कलेक्टर द्वारा नहीं दिए जा रहे हैं जबकि थांदला क्षेत्र में रजिस्ट्री ओं की अनुमति दी जा रही है इस पर प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कलेक्टर से चर्चा कर प्लाटों की रजिस्ट्री हेतु अनुमति के संबंध में चर्चा करेंगे।
)