मयंक विश्वकर्मा,आम्बुआ
प्रतिवर्ष अनुसार आम्बुआ कस्बे से बाहर टेकरी पर स्थित अम्बे माता मंदिर पर शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें छोटे बड़े सेकड़ो माता भक्तो ने प्रसादी ग्रहण की ।आयोजन समिति के गोविंदा माहेश्वरी ने बताया की नवरात्री के बाद टेकरी वाली अम्बे माता मंदिर पर शरद पूर्णिमा के दिन प्रतिवर्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है उसी के साथ साथ रात्री में खीर का प्रसाद भी वितरण किया जाता है , दिनांक 13/10/2019 को माता मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे के पूर्व महा आरती की जाकर माताजी को प्रसादी का भोग लगने के बाद सेकड़ो की संख्या में छोटे बड़े माता भक्तो ने बैठकर प्रसादी ग्रहण की , आयोजन को सफल बनाने में नवदुर्गा उत्सव समिति तथा अन्य भक्तो का सहयोग रहा।
)