शक्तिपीठ के 46वें स्थापना दिवस पर 161 परिवारों में हुआ एक साथ गायत्री महायज्ञ

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट गायत्री शक्तिपीठ जोबट के 46 वे स्थापना दिवस पर 161 परिवारों में प्रातः 8:30 बजे से 10:30 बजे तक एक साथ गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। यजमानों के यहां गायत्री महायज्ञ करवाने के लिए अलीराजपुर, झाबुआ, धार , बड़वानी, दाहोद आदि  जिलों से 90 से अधिक आचार्य आकर यज्मानों के घरों में जाकर गायत्री महायज्ञ करवाया, जोबट नगर के साथ-साथ, ग्राम  कस्बा जोबट, देहदला,उबलद आदि ग्रामों में गायत्री महायज्ञ संपन्न हुए।

सभी आचार्य गायत्री परिवार की पीली वेशभूषा में यज मानों के घर गए यजमानों ने बड़ी प्रसन्नता व्यक्त की, यह बात शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना ने कही, ज्ञात हो की गायत्री परिवार के संस्थापक वेद मूर्ति तपोनिस्त पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य स्वयं दिनांक 23 अप्रैल से 26 अप्रैल 80 तक नगर की विपणन सहकारी संस्था, दाल मिल में चार रोज तक रुक कर शक्तिपीठ का उद्घाटन किया था, उद्घाटन अवसर पर आदर्श विवाह, 25 कुंडी गायत्री महायज्ञ विभिन्न संस्कार एवं उद्बोधन भी हुए थे, नगर धन्य हुआ था, यज्ञ संचालन के लिए नगर में जाने से पूर्व मिशन का ध्वजा रोहन मनावर के वरिष्ठ परिव्राजक फूल सिंह नरगिस ने किया, ध्वज गीत विजय सिंह सोलंकी ने प्रस्तुत किया, यज्ञ संचालन के लिए नगर एवं नगर के बाहर यजमानों के लिए केसर राठौड़, पुष्पा राठौड़, सरोज राठौड़, ललिता राठौड़, सारिका सक्सेना, उषा उपाध्याय, शर्मा मधुबाला, सरदार सिंह निंगवाल, सुबलसिंग मौर्य, अशोक वाणी, मुकाम सिंह बघेल, प्रेमलता चौहान, परिवार रजक रामसिंह चौहान ने संपर्क कर यज्ञ के लिए यजमान तैयार किए, जानकारी मुख्य प्रबंध ट्रस्टी शिवराम वर्मा ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.