जितेंद्र वर्मा, जोबट
जोबट गायत्री शक्तिपीठ जोबट के 46 वे स्थापना दिवस पर 161 परिवारों में प्रातः 8:30 बजे से 10:30 बजे तक एक साथ गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। यजमानों के यहां गायत्री महायज्ञ करवाने के लिए अलीराजपुर, झाबुआ, धार , बड़वानी, दाहोद आदि जिलों से 90 से अधिक आचार्य आकर यज्मानों के घरों में जाकर गायत्री महायज्ञ करवाया, जोबट नगर के साथ-साथ, ग्राम कस्बा जोबट, देहदला,उबलद आदि ग्रामों में गायत्री महायज्ञ संपन्न हुए।

 
						 
			