अलीराजपुर: जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरदारसिंह पटेल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया की अनुशंशा एवं म.प्र. कांग्रेस अध्यक्ष अरूध यादवकी सहमति से शंकर बामनिया को अलीराजपुर ब्लाक कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया। बामनिया की नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुलोचना रावत, कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, न.पा. अध्यक्ष सेना पटेल, युवा नेता मुकेश पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश जैन एड., जाकीर सेठ, शोभना उंकार, शमशेर पटेल, राजेन्द्र पटेल, पर्वत शेठ, खुर्शीद अली दिवान, सुनील थेपड़िया, अनिल थेपड़िया, सैयद अफजल मियां, काजी साहब, सुनील डुडवा, राजेन्द्र गुडडु, साबीर बाबा, सानी मकरानी, अजीज बलोच, भुवानसिंह बामनिया, राजेन्द्र टवली, सुरेश सारड़ा, सवईसिंह तोमर, मंजुला पटेल, अनार चोहान सिराज खान, राकेश सेन, इसामुद्दीन कान्ट्रेक्टर, दिलु पटेल, वीरेन्द्र रावत, राजू बामनिया, शमीऊद्दीन चंदेरी, तरूण मंडलोई, मुकेश बारेला, वसीम बलोच, कैलाश प्रजापत, भुरसिंह डावर, दिलीप रावत गढात, सोनु गुप्ता, जहीर मुगल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
Trending
- पेटलावद में भंयकर, तूफान की दस्तक
- शाम को चली तेज हवा, गर्मी से मिली राहत
- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में FIR दर्ज , युवती ने पिया था कीटनाशक
- शिविर के माध्यम से सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान वितरित किए गए
- साबिर फिटवेल पुनः प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पद पर नियुक्त हुए
- कड़कनाथ के अंडे बने हाईप्रोफाइल बिजनेस , झाबुआ वालों से बाहर वाले ज्यादा कमा रहे
- दो माह से बंद पड़ी नल-जल योजना चालू करने की कवायद, नया बोरिंग किया जाएगा
- धूम-धाम व गाजे बाजे के साथ हुई भगवान लक्ष्मीनारायण की प्राण-प्रतिष्ठा
- करजवानी घाट पर हुए हादसे में घायलों से मिलने बोडेली पहुंचे खरत और सामाजिक कार्यकर्ता
- हटाए गए कालीदेवी थाना प्रभारी, लगातार विवादों थे थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर
Prev Post