व्यापारियों ने विरोध स्वरूप बंद रखी दुकानें, जलाया पाकिस्तान का पुतला

0

img-20160921-wa0015 अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट–

उरी में हुई आंतकी घटना के विरोध स्वरुप आज युवाओं के आव्हान पर सोंडवा तहसील मुख्यालय के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान सबेरे से बंद रखे।
रैली निकाल किया पाकिस्तान का पुतला दहन
प्रतिष्ठान बंद रख सभी व्यापारी व युवा एक जगह एकत्रित हुए। सभी ने मिलकर आंतकी घटना में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उसके पश्चात रैली का आयोजन किया तथा रैली में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। यह रैली बस स्टैंड तक आई उसके बाद सोंडवा बस स्टैंड पर जोरदार नारेबाजी की गई। पश्चात बनाए गए पाकिस्तान के पुतले के साथ पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का फोटो भी दहन कर दिया गया। गौरतलब है कि कश्मीर के उरी में सेना के जवानों पर आंतकी हमला हुआ था, जिसमे हमारे 18 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद देश मे पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा उमड़ रहा है। 10 बजे के करीबन पुन: सारे प्रतिष्ठान खुल गए। इस दौरान शिवकुमार ठाकुर, धर्मेन्द्र डावर, जयराम मेड़ा, रितेश राठौड़, अर्जुन दरबार, सुजीत कुशवाह, हुसैनी आदम अली, मुस्तुफा जुजर, कुरैश आदि व्यापारी तथा नागरिक शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.