शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर आजाद नगर में आयोजित पुष्पांजली कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मुख्या शिवराजसिंह चोहान के प्रस्तावित दोरे का झाबुआ और अलीराजपुर जिले के कांग्रेस जन संयुक्त रूप से विरोध करंेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अलीराजपुर के सरदार सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस मुख्यमंत्री के राज में व्यापमं जैसे महाशर्मनाक घोटाला हुआ हो तथा इसमें भाजपा के मुख्यमंत्री सहित अनेक मंत्रीगण, उनके रिश्तेदार और उनकी सरकार के साथीगण तथा संबंधित मंत्रालय के कई अधिकारी एवं कर्मचारीगण को लिप्त पाया गया है तथा उन्हें भाजपा की सरकार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा हो ऐसे मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चोहान को आजाद की कुटिया पर आकर नमन करना शोभा नही देता है।यदि मुख्यमंत्री व दागधार कर्मचारी व्यापम घोटाले के अपने पाप को धोने का एवं आजाद नगर के इस देश के शहीद आजाद के मंदिर को दूषित करने का प्रयास करते है तो कांग्रेस पार्टी उनका उददेश्य कभी भी पूरा नहीं होने देगी। अगर वे सही अर्थो में पाप धोना चाहते है तो मुख्यमंत्री स्वयं नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा देकर ही शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रवेश करें। अन्यथा कांग्रेस जन मजबूर होकर मुख्यमंत्री एवं उनके साथीगण का पूरजोर तरीके से विराध करेंगे तथा उन्हें काले झंडे बताने में भी नहीं हिचकेंगे। युवा नेता डाॅ. विका्रंत भूरिया, महेश पटेल, राधेश्याम महेश्वरी, सुरेशचंद्र जैन पप्पू भैया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ,सुलोचना रावत, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रूपसिंह डामोर, विशाल रावत, कांग्रेस नेता चंद्रवीर सिंह राठौर, प्रकाश राका, आचार्य नामदेव, हर्ष भट, जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, हेमचंद्र डामोर, राजेश भट, कैलाश डामोर, चंदू पडीयार, गेंदाल डामोर, पारसिंग डिंडोर, यामीन शेख, कालू मूनिया, कलावती मेडा, सुरेश मुथा, मन्ना अरोड़, सलेल पठान, आदि ने अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसजनों को आजाद नगर पहुंच कर पुष्पांजली कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया