भूपेंद्र सिंह नायक, पिटोल
संपूर्ण मध्यप्रदेश में नकली सिंथेटिक केमिकल युक्त दूध मावा पनीर नमकीन आदि गुणवत्ता विहीन एवं अन्य खाद्य पदार्थों के विक्रय के विरुद्ध मुहिम के तहत आज पिटोल भंडारी पेट्रोल पंप निजी दवाखाने एवं किराना व्यापारियों के यहां रविवार दोपहर 3 बजे के बाद झाबुआ एसडीएम डॉ अभय सिंह खराड़ी के नेतृत्व में पिटोल नगर में छापामार कार्रवाई की गई एसडीम खराड़ी के साथ खाद्य विभाग नापतौल विभाग के कर्मचारियों के साथ मौजूद थे। पिटोल में निजी संचालित दवाखाने पर जाकर उनकी डिग्री है उनकी पैथी की जांच की एवं उनके द्वारा जिस पैथी में पढ़ाई की है उसी पैथी में दवाखाना संचालित करने की हिदायत दी। उसके पश्चात वे पिटोल के किराना व्यापारी के यहां जाकर संपूर्ण निरीक्षण कर वहां से कुछ खाद्य सामग्री के सैंपल लिए जिसमें उस वस्तु के मैन्युफैक्चर डेट एक्सपायरी डेट नहीं होने के कारण जांच के लिए ले गए एवं कुछ खाद्य पदार्थों को जलाकर नष्ट करवाया। एसडीएम खराड़ी के द्वारा सख्त लहजे में कहा गया कि इन गुणवत्ता विहीन चीजों के खाने से गरीब आदिवासी तबका बीमार होगा फूड प्वाइजनिंग होगी इस कार्यवाही के बाद पंचनामा बनाया गया नगर में कार्रवाई के बाद पूरा अमला हाईवे स्थित होटल पर भी निरीक्षण किया एवं होटल संचालकों से साफ सफाई एवं उच्च गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री को उपयोग में लाने के लिए हिदायत दी इस पूरी कार्रवाई में एसडीएम खराड़ी के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग के पंकज कुमार अंचल नापतौल विभाग के कपिल कदम एवं राहुल से अलावा के साथ एचसीएफ के गार्ड भी थे। खराड़ी ने कहा कि हम समय.समय पर निरीक्षण करने के लिए आएंगे उसके उपरांत भी व्यापारी मैं शासकीय नियमों का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कदम का उठाकर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
)