वॉटर टैंक के अंदर गिरी गाय, गौसेवकों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर दिया उपचार

0

आलीराजपुर। शनिवार रविवार रात्रि 12 बजे के लगभग अलीराजपुर नगर के आषाढ़पूरा क्षेत्र में बारिश से बचने के लिए एक गाय मकान के ओटले पर जा पहुंची । ओटले पर एक कोने में वाटर टैंक का ढक्कन पुराना एवं कमजोर था, जो गाय का वजन नहीं सह पाया और गाय दो बाय दो के ढक्कन से टैंक के अंदर गिर गई। गिरने की आवाज सुनकर मकान मालिक बाहर निकले।

मकान मालिक द्वारा आसपास के युवाओं को बुलाया एवं गौ सेवा करने वाली श्री राम गौशाला समिति को सूचना दी गई। पहले युवाओं द्वारा रस्सी के सहारे अपने स्तर पर निकालने का प्रयास किया। ढक्कन छोटा होने से कई प्रयासों के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली।

जेसीबी बुलवाकर ओटले को तोड़कर रस्सी के सहारे गाय को बाहर निकाला गया । जिसमें रात्रि के लगभग ढाई बज गए। श्री राम गौशाला की एंबुलेंस के द्वारा बाद में गाय को गौशाला ले जाया गया एवं पैर में चोट लगने से उसका प्राथमिक उपचार गौशाला में किया गया। प्रशान्त गहलोत द्वारा उक्त कार्य के लिए अपनी जेसीबी निशुल्क उपलब्ध कराई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.