आरीफ हुसैन,चंद्रशेखर आजाद नगर
वैश्य महासम्मेलन सदस्यों को चाहिए वह व्यक्तिगत तरक्की के साथ-साथ समाज व देश की तरक्की में भी अपना योगदान दें। समय-समय पर इस हेतु रक्तदान शिविर,स्वच्छता अभियान,प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की पहल सामूहिक रूप से करें जिससे ना केवल हमारा हित होगा बल्कि समाज व देश का भी कल्याण होगा। यह बात वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री महेश माहेश्वरी द्वारा दशहरा मिलन समारोह अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के तहत कालिका मंदिर परिसर में वैश्य महासम्मेलन सदस्यों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री औच्छबलाल सोमानी ने वैश्य बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की उन्नति में वैश्य समाज के विभिन्न घटकों का अहम योगदान रहा है,वैश्य बंधु देश के विकास में तन मन धन से हमेशा अग्रणी होकर योगदान देते रहे है। वर्तमान में जो परिस्थितियां निर्मित हुई हैं उसमें वैश्य समाज के लोगों को संघर्ष करके आगे बढ़ना है उन्हें अपनी आने वाली पीढ़ी को एकता के सूत्र में बांधने की पहल करना होगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री सतीश अग्रवाल, धार जिलाध्यक्ष विठ्ठल गर्ग, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नारायणलाल अरोडा ने भी उपस्थित समाज बंधुओं को संबोधित किया गया। स्वागत भाषण वैश्य महासम्मेलन के तहसील संरक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा दिया गया। अतिथियों का स्वागत तहसील अध्यक्ष सुरेश माहेश्वरी, राजेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, सचिन गुप्ता, निलेश शाह, जयंती निगम, संदीप सोनी, शैलेष मोढिया ने किया । कार्यक्रम का संचालन तहसील प्रभारी शैलेंद्र जैन द्वारा किया गया । कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री रामेश्वर गुप्ता द्वारा किया गया।
नवीन तहसील महिला व युवक अध्यक्ष का मनोनयन
वैश्य महासम्मेलन तहत तहसील ईकाई के तहत महिला अध्यक्ष पद पर किरण राजेंद्र सोनी तथा तहसील प्रभारी पद पर नेहा आनंद शाह के नाम की घोषणा की गई ।इस अवसर पर नवनियुक्त महिला अध्यक्ष किरण सोनी व नेहा शाह ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद नगर में वह शीघ्र अधिक से अधिक महिला सदस्यों को संगठन से जोडने का प्रयास करेंगी। इस दौरान युवक तहसील अध्यक्ष के पद पर चित्रांशु मोढिया तथा कपिल सत्यनारायण माहेश्वरी के नाम की घोषणा प्रदेश महामंत्री महेश माहेश्वरी द्वारा मंच से की गई ।नवनियुक्त महिला अध्यक्ष किरण सोनी, प्रभारी नेहा शाह एवं युवा तहसील अध्यक्ष चित्रांशु मोढिया, प्रभारी कपिल माहेश्वरी का पुष्पमाला से स्वागत अतिथियों द्वारा किया गया। सभी वैश्य सदस्यों ने बधाई दी।
)