विहिप की बैठक में बनाई रूपरेखा

May

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
विश्व हिन्दू परिषद् की जिला बैठक फाटा डेम रेस्ट हाऊस पर सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा राम दरबार के चित्र पर पूजन अर्चन व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बैठक की शुरुआत ब्रहमनाद एकात्मता मंत्र व विजय महामंत्र से की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन विभाग संयोजक निखिल पंड्या, विभाग संगठन मंत्री दीपक मकवाना ने किया। बैठक में पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। आगामी कार्यक्रम में 2 नवंबर को हुतात्मा दिवस कारसेवको ने राम मंदिर के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया, उनकी याद में जिला अस्पताल में रक्तदान किया जाएगा। बजरंग दल भर्ती अभियान 19 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा जिसमें पूरे जिले में 18 हजार नए कार्यकर्ताओं की बजरंग दल में भर्ती की जाएगी। वही 6 दिसंबर को सभी 8 प्रखंडों के प्रखंड केंद्रों पर हिन्दू अपमान के प्रतीक बाबरी ढांचे के ढहने की 25वीं वर्षगाठ शौर्य दिवस पर विशाल शौर्य यात्राएं निकाली जाएगी। आगामी कार्यक्रमों की व्यापक तैयारी के लिए प्रखंड बैठके आयोजित की जाएगी, जिसमें 4 नवंबर को अलीराजपुर नगर 5 नवंबर को अलीराजपुर ग्रामीण, सोंडवा, उदयगढ़, आजाद नगर, क_ीवाड़ा व 6 नवंबर को जोबट प्रखंड की बैठक होगी। बैठक का समापन विसर्जन मंत्र व 18 जयघोषों के साथ की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह मौर्य, जिला सहमंत्री विशाल जाधव, जिला सहमंत्री रामनारायण माली, बजरंग दल सह संयोजक गिलदार सोलंकी, सेवा प्रमुख खेतियाभाई ओहरिया, हितेन्द्र माली नगर अध्यक्ष नानपुर सहित प्रखंड के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मंत्री गोपाल डावर ने दी।