विश्व आदिवासी दिवस को लेकर जिला कोर कमेटी की हुई बैठक, आलीराजपुर में होगा मुख्य कार्यक्रम

0

आलीराजपुर। विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2025 के कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन सहयोग गार्डन अलीराजपुर में किया गया।सर्वसहमति से इस वर्ष का जिला स्तरीय “विश्व आदिवासी दिवस का मुख्य कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक एकता महारेली” का आयोजन जिला मुख्यालय अलीराजपुर में किये जाने का प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया हैं।”

       “कार्यक्रम को भव्य एवं यादगार बनाने के लिए विशेष रूप से आदिवासी गायक कलाकारों एवं क्षेत्रीय सांस्कृतिक नृत्य दलों को आमंत्रित कर प्रस्तुतियां दी जायेगी एवं साथ ही वरिष्ठ एवं बुद्धिजीवी सामाजिक वक्ताओं के द्वारा आदिम संस्कृति संरक्षण, शिक्षा,पर्यावरण संरक्षण, समाज हित एवं समाज उत्थान के साथ ही जल – जंगल – जमीन एवं संवेधानिक हक़ तथा अधिकारों से संबंधित विषयों पर उदबोधन देकर समाज को  दिशा और दशा देने हेतु आम सभा का आयोजन किया जाकर सांस्कृतिक एकता महारैली बड़े धूमधाम से परम्परागत वाद्य यंत्रो के साथ शहर में निकालने का निर्णय आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के द्वारा लिया गया हैं साथ ही जिले की संस्कृति के अनुरूप समाज जन वेशभषा,वाद्य यंत्रो के साथ ही नाचते गाते रैली के रूप में सम्मिलित होंगे।” 

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति का हुआ गठन, बहदुर सिंह रावत होंगे आयोजन कमेटी के अध्यक्ष 

1) बाहदूर सिंह रावत – अध्यक्ष 

2) भुरू मंडलोई- कार्यकारी अध्यक्ष 

3) वीरेंद्र सिंह बघेल जोबट- उपाध्यक्ष 

4) विक्रमसिंह बामानिया चांदपुर कट्ठीवाड़ा- उपाध्यक्ष 

5) सावन सोलंकी अलीराजपुर – उपाध्यक्ष 

6) लालू सस्तिया सोंडवा उपाध्यक्ष 

7) अश्विन चोगाड़ फूलमाल – उपाध्यक्ष 

8) गजेंद्रसिंह         कनेश- कोषाध्यक्ष 

9) अजमेर भिंडे – सहकोषाध्यक्ष

इसके आलावा आगामी दिनों में विभिन्न उपसमितियों का गठन किये जाने का निर्णय लिया गया हैं!इस अवसर पर जिला कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य भीमसिंह मसानिया,रतनसिंह रावत,भंगुसिंह तोमर, नितेश अलावा,मुकेश रावत,केरम जमरा,अरविन्द कनेश,रमेश डावर, कैलास डावर, मगनसिंह मौर्य,नवसिंह बघेल , भुवनसिह भाबर, निरपाल बघेल,  सालम सोलंकी , नानसिंह चौहान , मेहताब बघेल , भीलसिंह बघेल , सावन सोलंकी, दिशांत गडरिया, गेंदूसिंह चोंगड, राजेंद्रसिंह सोलंकी, संतोष रावत,भूरू मंडलोई,अंगरसिंह चौहान,सुरेश डुडवे सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.