आलीराजपुर। विश्व आदिवासी दिवस को लेकर जिले में उत्साह का माहौल बना हुआ है, युवाओं के द्वारा विशेष विशेष ड्रेस बनवाई जा रही हैं, महिलाओं के द्वारा भी बढ़चढ़ कर तैयारियां की जा रहीं है,आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन कर आवश्यक तैयारी का जायजा लिया,कार्यक्रम का लाइव प्रसार किया जाएगा, ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी, जगह -जगह पर वीडियों ग्राफी की जायेगी।गायक कलाकार दीपक चौंगड़,अंतरसिंह सोलंकी एवं पूरु भाई सोलंकी एवं टिम की विशेष प्रस्तुति रहेगी जिसका सीधा प्रसार होगा। 500 वालेंटियर द्वारा व्यवस्था संभाली जायेगी, इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष बहादुर सिंह रावत,उपाध्यक्ष विक्रम सिंह बामनिया, भूरू मंडलोई, सवाल सोलंकी, सदस्य रतन सिंह रावत, भंगू सिंह तोमर, नितेश अलावा, केरम जमरा, विक्रमसिंह चौहान, अरविंद कनेश, रमेश डावर, गजेन्द्रसिंह कनेश, मगन मोरी भुवनसिंह भाबर, देवीसिंह सोलंकी, जयेस भिंडे आदि उपस्थित थे।
