विश्राम घाट सेवा समिति का गठन, सभी समाजों के प्रतिनिधि मिलकर करेंगे मुक्ति धाम की व्यवस्था का संचालन

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

त्रिवेणी नदी संगम तट पर स्थित अलीराजपुर के मुक्ति धाम का समुचित विकास व सौंदर्यीकरण करने के लिए विश्राम घाट सेवा समिति का गठन गुरुवार रात को समीपस्थ लक्ष्मणी तीर्थ में किया गया। बैठक में समिति की कार्यकारिणी गठित करते हुए मुक्ति धाम का समुचित व व्यवस्थित विकास करने का संकल्प लिया गया। बैठक में विश्राम घाट सेवा समिति के संरक्षक नाथूलाल जैन, अध्यक्ष बालकृष्ण गुप्ता, उपाध्यक्ष अरुण गेहलोत व भगवतीप्रसाद जायसवाल (पिंटू सेठ), सचिव आशुतोष पंचोली, सह सचिव गोविंद राठौड़ खादी भंडार, कोषाध्यक्ष जगदीश सराफ, मीडिया प्रभारी कृष्णकांत बेड़िया (मुन्ना सेठ) को नियुक्त किया गया। समिति में कार्यकारिणी सदस्य शांतिलाल वाणी, ओम गोराना, निलेश जैन (पप्पू), रामलाल माली, राजेश बिश्या, सतीश कुमरावत, अशोक सोनी, जामसिंह चौहान, नवीन सेन, मोहन भामदरे व महेश प्रजापति को बनाया गया।
बैठक में मुक्तिधाम के आरंभ से लेकर अभी तक की व्यवस्था के संचालन की जानकारी सचिव पंचोली ने दी। कोषाध्यक्ष सराफ ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में उपाध्यक्ष अरुण गेहलोत ने मुक्तिधाम निर्माण में नगर के वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी स्वर्गीय मदनमोहन पंचोली (मामाजी) व नाथूलाल जैन के द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि मामाजी ने मुक्तिधाम निर्माण के लिए जो कार्य किया है, वह आलीराजपुर नगर के लिए बहुत बड़ी देन है। अध्यक्ष बालकृष्ण गुप्ता ने कहा कि जो भी मुक्तिधाम अंत्येष्टि कार्यक्रम में पहुंचता है, वह पंचोली मामाजी को याद किए बिना वापस नहीं जाता है। बैठक के अंत में मुक्तिधाम की व्यवस्था का अब तक सुचारु संचालन व विकास करने के लिये आशुतोष पंचोली व जगदीश सराफ का पुष्पमाला पहना कर अध्यक्ष बालकृष्ण गुप्ता व उपाध्यक्ष पिंटू सेठ जायसवाल ने सम्मान भी किया।

बैठक में ये निर्णय लिए गए

बैठक में मुक्तिधाम में शवदाह के लिए दो अतिरिक्त कैचियों के निर्माण, पानी की टंकी की सफाई, जल प्रदाय की पाईप लाईन और सौंदर्यीकरण के लिए बगीचा निर्माण, मुक्तिधाम में झोली में एकत्र राशि को समिति द्वारा लेकर उसकी रसीद देने संबंधी निर्णय लिए गए। साथ ही मुक्तिधाम व पंचेश्वर परिसर में किराना व्यापारी संघ की ओर से पार्षद संतोष थेपड़िया द्वारा सौंदर्यीकरण के लिए पैबर्स लगाने के प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए इसकी जानकारी किराना व्यापारी संघ को देने का निर्णय लिया गया। अन्य विकास कार्य समिति द्वारा बजट की व्यवस्था के अनुसार समय समय पर किए जाएंगे।
विश्राम घाट सेवा समिति में नगर के ब्राह्मण, माहेश्वरी, दशा वैष्णव पोरवाड़, जैन, हरसोला, जायसवाल, सोनी, राठौड़, तंबोली, देववंशीय लोहार, असाड़ा राजपूत, सेन, रजक, आदिवासी, कहार, प्रजापति सहित सभी समाजों के समाजसेवी व सक्रिय सदस्य लिए गए है। समिति के सभी सदस्यों ने विश्राम घाट सेवा समिति के माध्यम से मुक्तिधाम के विकास के लिए पूरी निष्ठा से सेवाएं देने का संकल्प लिया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कृष्णकांत बेड़िया ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.