विशाल जन जागरण शिविर सम्पन्न महिला सम्बन्धी अपराध रूडीवादिता प्रथा एवं सामाजिक कुरितियो पर विशेष चर्चा

0

विजय मालवी,  बड़ी खट्टाली

ग्राम बड़ी खट्टाली में शनिवार सायंकाल महिला सम्बन्धी अपराध रूडीवादिता को दूर करने व क्षेत्र में सामाजिक कुरीतियाँ को दूर करने व अंध विश्वास को दूर करने के सम्बंध में एक विशाल जन जागरण शिविर ग्राम बड़ी खट्टाली में पुलिस प्रशाशन द्वारा आयोजित किया गया उक्त शिविर में ज़िला पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी, एसडीओपी दिलीप बिलवाल जोबट थाने के टी आई विक्रम सिंग धारवे पुलिस चोकि बड़ी खट्टाली के प्रभारी कुलदीप सिंह राठौड़ उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सीसोदिया सहित पुलिस चोकि बड़ी खट्टाली का स्टाफ़ उपस्थित था
प्रारम्भ में ज़िला पुलिस अधीक्षक का पुष्प हारो से स्वागत एस डी ओ पी दिलीप बिलवाल चोकिप्रभारी कुलदीप सिंह राठौड़, रमेश मेहता, मदन लढढ़ा , अशोक हिंदुस्तानी , चेंनसिह डावर, ललित राठौड़ , मुकेश राठौड़ ,डॉ गेहलोद, रामसिंग पटेल, पत्रकार विजय मालवी , बिलालखत्री, संदीप परवाल , भूरु पटेल आदि ने पुष्प हारो से किया ।
इस अवसर पर स्वागत भाषण रमेश मेहता ने प्रस्तुत किया एवं ज़िला पुलिस अधीक्षक के सफ़ल मार्ग दर्शन में चल रहे सराहनीय कार्यों की सरहना की कार्यक्रम को एस डी ओ पी दिलीप बिलवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा की जनता एवं पुलीस के मधुर सम्बंध होना चाहिए आपने कहा की रूडीवादिता एवं अशिक्षा के कारण अपराधो में वृधि होती हे आपने महिला अपराधों को रोकथाम पे विशेष चर्चा की कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ज़िला पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने कहा की ज़िले में शिक्षा एवं नशा खोरी से अपराधो में वृधि होती हे ज़िला पुलिस अधीक्षक ने नशे से होने वाले विभिन्न नुक़सानों पर सविस्तार चर्चा की आपने कहा की महिला सम्बन्धी अपराध अंध विस्वास के कारण होते हे जिसपर ध्यान देना चाहिए आपने ग्रामीणों को समझाइश दी की वे बड़वे भोपों के चक्कर में नहीं रहे ओर न ही महिलाओं के साथ रूडीवादिता के कारण ग़लत व्यवहार करे ज़िला पुलिस अधीक्षक ने कहा की अशिक्षा से अज्ञानता बड़ती हे साथ ही नशा छोड़ने पर विशेष पहल की ज़िला पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों व बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्रवसियों को सम्बोधित करते हुए कहा की सभी को वेक्सिन लगवाना चाहिए जिसने एक डोज़ लगा लिया उन्हें दूसरा डोज़ लगाना चाहिए कोरोना महामारी बहुत ही भयानक बीमारी है इसका एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है जिसे बचा जा सकता है अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाए। इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों व पंचायत प्रतिनिधियो ने ज़िला पुलिस अधीक्षक को साल एवं श्री फल एवं चारभुजा भगवान की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह सीसोदिया ने किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.