विशाल किसान सम्मेलन में बोले सांसद कांतिलाल भूरियावचन पत्र को पूरा करना ही कांग्रेस सरकार का लक्ष्य

0

जितेंद्र राठौड़@ झकनावदा
प्रदेश सरकार जो भी वादे अपने वचन पत्र में किए हैं उसको पूरा करने का प्रयास लगातार हमारे मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ कर रहे हैं।  प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसान हितेषी सरकार है इसका प्रमाण मुख्यमंत्री  ने शपथ ग्रहण के मात्र 2 घंटे में ही दे दिया और किसानों का 2 लाख का कर्जा माफ किया।पिछले 15 सालों से हमारा किसान परेशान हो रहा था कर्ज तले दबा हुआ था शिवराज सरकार ने किसानों को बर्बाद करने का काम किया मंदसौर में किसानों के ऊपर गोलियां चलाई और कई जगह किसानों को जेल में डालने का काम प्रदेश की पूर्व सरकार ने किया था, लेकिन जब से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से किसानों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं जितने भी प्रकरण किसानों के खिलाफ शिवराज सरकार ने दर्ज कराया था उन्हें वापस लिया जाएगा और सरकार अपने वचन पत्र के अनुसार वह सभी काम करेगी जो वचन पत्र में लिए गए हैं।कांग्रेस को भी झूठे वादे नहीं करती है जो कहती है वह करती है उक्त संबोधन झाबुआ रतलाम लोकसभा के सांसद कांतिलाल जी भूरिया ने झकनावदा के छात्रावास ग्राउंड पर विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कहे सभा को संबोधित करते हुए सांसद भुरिया ने कहा इस देश जब से भाजपा की सरकार बनी है। एक तरफ हमारे जवान शहीद हो रहे हैं दूसरी ओर हमारे किसान भाई प्रताड़ित हो रहे हैं हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा हैआंतकवादियो की कायराना हरकत की है हमारे मुखिया और हम सरकार के साथ खड़े हैं परंतु हम चाहते हैं कि सरकार पाकिस्तान को करारा जवाब दें हर परिस्थिति में देश हित सर्वोपरि होता है और जो कयराना हरकत पाकिस्तान ने की है। हम उसकी निंदा करते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक वालसिह सिंह मेड़ा विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से मुझे जिता कर विधानसभा में भेजा है। उसी प्रकार आने वाले लोकसभा चुनाव में हमारे लोकप्रिय सांसद कांतिलाल जी भूरिया को विजय बनाना है जिससे हमारे देश में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे और वह इंदिरा जो राजीव गांधी की तरह हमारे समाज पिछड़ा समाज सहित सभी समाजों का भला कर सकेंगे क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं उन्हें भुरिया जी को साथ लेकर कमलनाथ जी से मिलकर जल्द से जल्द हल करवाएंगे और क्षेत्र के विकास में अब कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा हमारे मुख्यमंत्री जी ने वादा किया था हर गांव में गौशाला खोली जाएगी वह वादा पूरा किया जा रहा है युवाओं को रोजगार देने का वादा हमारे मुख्यमंत्री जी पूरा कर रहे हैं आने वाले चुनाव में हमें हमारे नेता कांतिलाल जी भूरिया को विजय बनाना हैे जिससे हमारे क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके सांसद भुरिया ने केंद्रीय मंत्री रहते हुए हमारे क्षेत्र में चौमुखी विकास किया है । गांव गांव में सड़के बनाने का काम प्रधानमंत्री सड़क योजना से सांसद भुरिया ने किया है कार्यक्रम संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर ने कहा भुरिया जी हमारे सर्वमान्य नेता है और जिस तरह हमने विधानसभा चुनाव में विजय हासिल की है हमें लोकसभा चुनाव में भी हमारे नेता को विजई बनाकर देश में कांग्रेस की सरकार बनाना है कार्यक्रम के आयोजक प्रदीपसिह तारखेडी ने कहा हमारे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कर्ज माफ किया और आप लोगों ने स्वयं पंचायत फॉर्म भरे कांग्रेस सरकार बनने से पहले सरकार ने वादा किया था कर्जा माफ होगा बिल आफ होगा उस वादे को हमारी सरकार ने पूरा किया है वहीं इस आयोजन में पधारे और मेहनत करने वाले हैं हमारे जांबाज कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और अभी से सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए हमारे नेता कांतिलाल भूरिया को विजय बनाने के लिए एकजुट होकर फलिया फलिया में कांग्रेस्थान सरकार की योजनाएं बताएं वरिष्ठ नेता प्रकाश रांका ने संबोधित करते हुए कहा हमारा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र था लेकिन हमारे सांसद कांतिलाल भूरिया के प्रयासों से ही क्षेत्र में माही डैम की सौगात मिली थी और क्षेत्र में तंबोलिया तालाब से लेकर अनेक परियोजना कांतिलाल भूरिया की देन है जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहां हमारे नेता कांतिलाल भूरिया मैं सदैव सर्वहारा वर्ग का विकास किया है को मंडी अध्यक्ष घनश्याम सिंह सेमलिया क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए झकनावदा कन्या हाई स्कूल खोलने की मांग की युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह राठौर ने संबोधित करते हुए कहा मध्य प्रदेश सरकार युवा वर्ग के लिए अनेक योजनाएं प्रांरभ कर रही है ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पेटलावद नरेंद्र पाल सिंह सलुनिया संबोधित करते हुए कहा हमें संगठन को मजबूत करना है आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का झंडा एक बार फिर बुलंद करना है सारंगी ब्लॉक अध्यक्ष अग्नि नारायण सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा हमारे क्षेत्र का विकास भुरिया जी ने किया है कांग्रेस पार्टी ने किया है पिछले 15 वर्षों से हमारा क्षेत्र काफी पिछड़ चुका है आप लोगों की मेहनत से प्रदेश में हमारी सरकार बन चुकी है अब होली के बाद लोकसभा में भी हमें कांतिलाल भूरिया को विजय बनाना है स्वागत भाषण देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय व्हौरा ने सभी प्रमुख मांगों से अवगत कराया और सिंघेश्वर धाम को पर्यटन का दर्जा और राजगढ़ से रायपुरिया तक टु लेन निर्माण की मांग रखी
1*निकाली विशाल रैली- सांसद भुरिया के आगमन पर झकनावदा पंचायत भवन से विशाल रैली निकली गई और रैली के रूप मे सभास्थल पर. पहुचै
2- सर्वप्रथम शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि- कांग्रेसी किसान सम्मेलन जम्मू कश्मीर मे आंतकी हमले मे शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और सभी नेताओं इस हमले की निंदा करते हुए कहा आतंकवादियों द्वारा जो कायराना हरकत की गई है उसका जवाब सरकार को देना चाहिए और पूरा विपक्ष केंद्र सरकार के साथ खड़ा है।
3-बड़ी संख्या में उमड़ा जनसैलाब झकनावदा में किसान सम्मेलन में बड़ी संख्या किसान सभा मे पहुचै झकनावदा का छात्रावास ग्राउंड पुरी तरह खचाखच भरा हुआ था !
4- भाजपा छोड क्रांगैस मे शामिल हुवे
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का काम करने वाले हैं आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा के अध्यक्ष सुखराम मावी झकनावदा के पूर्व सरपंच हरिराम चौधरी बौलासा के उपसरपंच प्रहलाद पाटीदार शांतिलाल बर्फा अंतिम चौधरी आदि ने क्रांगैस की सदस्यता ग्रहण की सभी कार्यकर्ताओं का सांसद भुरिया ने कांग्रेसी दुपट्टा डालकर स्वागत किया! इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मोती लाल जी चौधरी जनपद सदस्य मिनसिह हिरालाल डाबी मन्नालाल हामड नंदलाल जी चौधरी सुरसिह डामोर रूपसिह डामोर गुमान गरवाल तेजु संरपच जुवानसिह डामोर राधेलाल वसुनिया कार्यवाहक अध्यश्र बाबु सिगाड छीतु भुरिया राधेलाल वसुनिया विश्राम सरपंच बाबू कटारा विकास जोशी पियुष राठौड़ मोहनसिह जी पाव नाथुलाल माली नारायण पटेल बाबुलाल दीपक राठौड प्रदीप बौराना शिवाय राठौड अजय पंवार सहित बडी संख्या मे कार्यकर्ता और किसान उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र राठौड ने किया आभार परीक्षित सिंह झकनावदा ने माना।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.