पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
आलीराजपुर । जिले के ईडन-गार्डन फतेह क्लब में पहली बार बड़े इनाम वाला ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्व. वेस्ता पटेल ‘दादा’ पूर्व विधायक, शहीद प्रधान आरक्षक-अरविंद सेन, स्व. कमल किशोर सेन एडवोकेट ‘बोस’ तथा स्व. नयन जायसवाल ‘हनी’ की स्मृति में आयोजित हुआ। इस टूर्नामेंट में 31000 रुपये का प्रथम पुरस्कार मुकेश पटेल विधायक अलीराजपुर, द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपये विक्रम सेन राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय पत्रकार संघ तथा तृतीय पुरस्कार 7500 रुपये पिंटू जायसवाल सेठ की ओर से दिया गया।
4 दिन तक चले टूर्नामेंट मे इंदौर, बड़वानी, झाबुआ, धामनोद, छोटा उदयपुर सहित आलीराजपुर जिले की कई उत्कृष्ट टीम ने हिस्सा लिया।
टूर्नामेंट का आयोजन मॉर्निंग क्रिकेट क्लब तथा झंकार क्लब बोरखड़ द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला 18 फरवरी को शाम 5 बजे से मुख्य अतिथि विधायक मुकेश पटेल, प्रमुख अतिथि भारतीय पत्रकार संघ ‘एआइजे’ के अध्यक्ष विक्रम सेन, अध्यक्षता नगरपालिका उपाध्यक्ष मकु परवाल, पत्रकार संघ ओर युवा जागरूक मंच के महासचिव आशुतोष पंचोली, पलक जायसवाल, खुर्सीद दीवान, राजेंद्र टवली, साबिर बाबा की विशेष उपस्थित में सम्पन्न हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में आयोजक टीम ‘एमसीसी 11’ ओर छोटा उदयपुर की टीम के मध्य हुआ। जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ‘एमसीसी 11’ ने निर्धारित 8 ओवरों में 59 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करते हुए उदयपुर टीम ने अपने शुरुआती विकेट जल्दी गवाए और मैच रोमांचक दौर में जा पहुचा।
अंत मे 8 वे ओवर में उदयपुर ने 60 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर मुकाबला जीत लिया और अपने नाम टूर्नामेंट कर लिया। कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा इस रोमांचक मुकाबले की तारीफ करते हुए आगे से ऐसे बड़े आयोजन रखने की बात कही। समापन मौके पर फ़तेह क्लब में सुविधाओं की मांग की गई जिस पर युवा विधायक मुकेश पटेल द्वारा जल्दी ही बोरिंग, शौचालय व स्टेडियम की सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही, और शानदार टूर्नामेंट हेतु आयोजक समिति को बधाई दी। भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम सेन द्वारा टूर्नामेंट आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए युवाओ को आगे और ऐसे रोचक कार्यो में भाग लेने की बात कही और सभी टीमो को बधाई देकर आयोजन को सफलतम बनाने वाले कार्यकर्ताओं का भी हौसला बढ़ाया। नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री मकु परवाल द्वारा स्टेडियम निर्माण में सहयोग करने की बात कही।
जागरूक नागरिक मंच के महासचिव ओर पत्रकार आशुतोष पंचोली द्वारा टूर्नामेंट की प्रसंशा करते हुए आगे से प्रोत्साहन देने की बात कही, वही पलक जायसवाल ने अपने स्व. हनी भैया के नाम से रखे टूर्नामेंट को नम आँखो से देखा। इस दौरान फतेह क्लब कमिटी के अध्यक्ष गोविंद जोशी द्वारा विधायक को क्लब की समस्या बताई। संचालन कमिटी के प्रमुख व मैच कॉमेंटेटर नितेश अलावा द्वारा किया गया इस दौरान बंटी मण्डलोई, राहुल डुडवे, हनुमान मीणा, राजू चौहान, अजय किराड़, शंकर सहित काफी संख्या में सैकड़ो क्रिकेट प्रेमी ओर कमिटी के सदस्य मौजूद रहे।
)