विराट कुश्ती दंगल का आयोजन, रविवार को टंकी मैदान पर दंगल में भिड़ेंगे पहलवान

0

आलीराजपुर। नगर में रविवार का दिन ऐतिहासिक दिन होगा इस दिन नगर में सालों के बाद विराट कुश्ती दंगल का आयोजन जयश्री पवनपुत्र व्यायाम शाला समिति व भारतीय पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय टंकी मैदान पर किया जा रहा है। दंगल में देश के सात राज्यों के पहलवान भाग ले रहे है। दंगल की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। दंगल की खास बात यह है इस दंगल में महिला पहलवान भी पहली बार नगर में अपनी जोर आजमाईश करेगी। जयश्री पवनपुत्र व्यायाम शाला समिति के अध्यक्ष विक्रम सेन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अघ्यक्ष महेश पटेल, विशेष अतिथि विधायक मुकेश पटेल, अतिविशिष्ट अतिथि, एसपी विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा रहेंगे। अध्यक्षता पूर्व विधायक नागरसिंह चैहान करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में नपा उपाध्यक्ष संतोष परवाल मकू, युवा नेता भदु भाई पचाया, आमंत्रित अतिथि पूर्व नपा उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद जायसवाल पिंटू सेठ, एआईजे के नेशनल यूथ चेयरमेन संदीप जैन, व विशेष आमंत्रित अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गोपाल मैलाना, जवाहर कोठारी व समाजसेवी धनराज कोठारी रहेंगे। सेन ने बताया कि रविवार 3 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे से टंकी मैदान बस स्टेंड के समीप उक्त दंगल का आयोजन किया जा रहा है। दंगल आयोजन का उद्देश्य वर्तमान समय में अंचल की युवा पीढ़ी को अपने स्वास्थ्य व सेहत के प्रति जागरुक करना है। क्यों कि अंचल की युवा पीढ़ी इन दिनों ड्रग्स, शराब, गांजा भांग आदि नशे की गिर््फ्त में फंसती जा रही है। युवा पीढ़ी को अपने कैरियर व स्वास्थ्य के प्रति इस आयोजन के माध्यम से प्रेरणा मिले व इस ओर जागरुक हो यह इस आयोजन को प्रमुख लक्ष्य है। सेन ने नगर के सभी नागरिकों व युवाओं से आव्हान किया कि वे इस आयोजन को देखने के लिए अवश्य ही पधारे। आयोजन स्थल पर महिलाओं के बैठने के लिए प्रथक से व्यवस्था की गई हैं।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.