विभिन्न समस्याओं को लेकर कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ ने कांग्रेसी नेता महेश पटेल को सोंपा ज्ञापन

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर
— 
अलीराजपुर के शासकीय व अर्द्वशासकीय विभागों में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेसकमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल को ज्ञापन सौंपा।
कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ के पदाधिकारियों ने काग्रेंस नेता पटेल को ज्ञापन में बताया कि आज शासन की समस्त योजनाएं ऑन लाइन संचालित हो रही है, इस हेतु प्रोग्राम मैनेजर/सहायक प्रोग्राम मैनेजर का पद स्वीकृत करते हुए पहले से कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर को कार्यक्षमता तथा कार्यशैली का आंकलन करते हुए नियमित करने की नीति का निर्धारण किया जावे। समस्त विभागो में कम्प्यूटर ऑपरेटर का नियमित पद सृजित करते हुए पहले से कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों को उसी विभाग में नियमित कर्मचारी (कम्प्यूटर ऑपरेटर सह सहायक ग्रेड 3) के पद पर नियुक्त करने की नीति बनाई जावे। समान कार्य समान वेतन का लाभ दिया जावे। कई विभागों में यह माना गया है, कि शासकीय कैलेण्डर के रविवार एंव द्वितिय व तृतिय शनिवार का पारिश्रमिक किसी भी गणना में नहीं लिया जाना चाहिए। ओवर टाइम की दशा में घंटे के मान से पृथक से उक्त अवधि का पारिश्रमिक दिया जाना प्रस्तावित किया जावे।
इस दौरान पटेल ने कम्प्यूटर ऑपरेटर को आश्वासत करते हुए कहा की आपकी समस्याओं से प्रदेश काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ सहित वरिष्ठ नेताओं को अवगत करवाया जाएगा। साथ ही कर्मचारी हितों को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किए जाने का आग्रह किया जाएगा। इस अवसर पर युवा नेता मुकेश पटेल,राहुल परिहार व अनुप सोमानी भी उपस्थित थे। ज्ञापन सोपनें के दौरान महासंघ के जिला अध्यक्ष अब्बास जाम्बुवाला, उपाध्यक्ष कविता रघुवंशी, महामंत्री विशाल वर्मा, शाहिल खान, शकिल शेख, संजय चौहान सहित बडी़ संख्या में कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.