विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे सांसद, अधिकारियों को दिए निर्देश

0

आलीराजपुर ब्यूरो। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिषा की बैठक रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित हुई। बैठक में सांसद श्री डामोर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं नगरीय की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि स्वीकृत निर्माणों का कार्य समय सीमा में पूर्ण कराया जाए। स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा करते हुए सामुदायिक स्वच्छता परिसर के जिले के माॅडल की प्रषंसा की। पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना के तहत जल संरचनाओं के सुधार कार्य करते हुए ग्रामीणों को उनके रख रखाव हेतु जागरूक करने के निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिषन के तहत गठित समूहों की प्रगति और समूह द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम योजना की सघन माॅनिटरिंग एवं योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधित आवष्यक दिषा निर्देष दिए। प्रधानमंत्री कौषल विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन संबंधित निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से निर्मित होने वाले सडकों की प्रगति और सुधार संबंधित निर्देष दिए। उन्होंने ईई पीडब्ल्यूडी को विभागीय सडकों के सुधार संबंधित निर्देष दिए। चापरिया से पिपल्यावाट में पुलिया निर्माण के निर्देष दिए। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत अंडर मैनटेनेंस सडकों में खराब सडकों का सुधार कार्य कराया जाए। उन्होंने सडकों के सुधार हेतु विभिन्न विभागों के प्रमुखों को निर्देष दिए। ईई पीआईयू को निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा कराने के निर्देष दिए। कोसारिया में वन विभाग द्वारा निर्मित होने वाली गोषाला के निर्माण की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी से कराने के निर्देष दिए। सडक निर्माण कार्य में कोताही बरतने वाले ठैकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के प्रस्ताव विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देष भी दिए। रेलवे के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को समय सीमा में पूरा करने की बात कही। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कोरोना की वर्तमान स्थिति, टीकाकरण की प्रगति, आईसीयू, आक्सीजन प्लांट की स्थिति आदि की जानकारी ली। उन्होंने जोबट में 100 बिस्तर सिविल हास्पीटल हेतु भूमि संबंधित प्रक्रिया तेज गति से पूर्ण करने के निर्देष दिए। नानपुर में स्वास्थ्य केन्द्र हेतु रिवाइस डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने सिकलसेल नियंत्रण हेतु किये गए प्रयासों की जानकारी भी ली। संस्थागत प्रसव शत प्रतिषत सुनिष्चित किये जाने हेतु विषेष प्रयास किये जाने के निर्देष दिए। उन्होंने निर्देष दिए कि स्कूल एवं छात्रावासों में आने वाले बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार हेतु जागरूक किया जाए। आंगनवाडी एवं स्कूलों में मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जाए। बैठक में बलदमूंग में उबलड-हीरापुर फाटा से कवछिया की प्राथमिक शाला तक सडक निर्माण कार्य पूरा कराए जाने संबंधित निर्देष दिए। नर्मदा उद्दवहन सिंचाई परियोजना से जुडे ग्रामीणों की बैठकें आयोजित करके ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पुलिस प्रभावी कार्रवाई सुनिष्चित करें। बैठक में उन्होंने अलीराजपुर जिले के पर्यटन को प्रोत्साहित करने हेतु विषेष कार्यक्रम आयेजित करने के दिषा निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने जिले में वोल्टेज समस्या के निराकरण संबंधित निर्देष दिए। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने पौधा भेंटकर सांसद श्री डामोर एवं विधायक श्रीमती रावत का स्वागत किया। बैठक मंे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, विधायक जोबट क्षेत्र श्रीमती सुलोचना रावत, पूर्व विधायक द्वय श्री नागरसिंह चैहान, श्री माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला, कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष श्री ओम राठौर, विधायक अलीराजपुर क्षेत्र प्रतिनिधि श्री खुर्षीद अली दीवान सहित अन्य गणमान्यजन एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.