विधायक से आधे बच्चों को स्कूली यूनिफार्म वितरित कर जिम्मेदारों ने कर ली इतिश्री, पालक व स्कूली विद्यार्थी हुए नाराज

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
विगत दिनों पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा द्वारा गणवेश वितरण किया गया था जो आजीविका मिशन समूह द्वारा खरडूबड़ी में कन्या प्रायमरी एंव बालक प्राथमिक विद्यालय के करीब 200 बालक-बालिका को एक-एक जोडी गणवेश वितरण किया गया था और आजीविका मिशन समूह के आशा शर्मा ने छूट गए बच्चों को 26जनवरी पहले वितरण करने का आश्वासन दिया गया था जो आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किया। जबकि अंग्रेजी माध्यम के 30 बच्चे और मिडिल स्कूल में 353 बच्चों गणवेश न मिलने से नाराज हैं। यह पर 583 स्कूली छात्रों को दो जोडी गणवेश मिलना था जिसकी जगह सिर्फ 200 बच्चों को एक-एक गणवेश वितरण किया गया है। आज भी पुरानी गणवेश पहनकर स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। जब कैलाश पाटीदार संकुल प्रभारी व आजीविका मिशन समूह की आशा शर्मा से को मोबाइल पर संपर्क कर उनका वर्जन जानने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल लगातार स्वीच ऑफ रहा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.