विधायक सेना महेश पटेल के प्रयासों को मिली बड़ी सफलता, आठ ग्रामों में सामुदायिक एवं मांगलिक भवन निर्माण को मिली स्वीकृति
जितेंद्र वर्मा, जोबट
जोबट विधानसभा क्षेत्र की सेना महेश पटेल के अथक प्रयासों को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। क्षेत्र के सामाजिक व सांस्कृतिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, आठ ग्रामों में सामुदायिक, पंचायत एवं मांगलिक भवनों के निर्माण को शासन से स्वीकृति प्राप्त हुई है। विधायक द्वारा दिनांक 19 सितम्बर 2024 एवं 3 जनवरी 2025 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को कुल 12 ग्रामों के लिए भवन निर्माण के प्रस्ताव भेजे गए थे। इन प्रस्तावों पर माननीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा 18 मार्च 2025 को त्वरित निर्णय लेते हुए 8 ग्रामों में निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है।
स्वीकृत ग्राम एवं निर्माण कार्य:
-
हवेलीखेड़ा (काठीवाड़ा) – सामुदायिक भवन (लागत: ₹25 लाख)
-
खेडाबड़ा – पंचायत भवन (लागत: ₹37.50 लाख)
-
पलासदा – मांगलिक भवन (लागत: ₹25 लाख)
-
उदयगढ़ – मांगलिक भवन (लागत: ₹25 लाख)
-
बाड़गांव – मांगलिक भवन (लागत: ₹25 लाख)
-
रिंगोल – मांगलिक भवन (लागत: ₹25 लाख)
-
जामलीबड़ी – पंचायत भवन (लागत: ₹37.50 लाख)
-
हरदासपुर – पंचायत भवन (लागत: ₹37.50 लाख)