विधायक सेना पटेल ने बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग मुख्यमंत्री से की

0

आलीराजपुर। जोबट विधायक सेना पटेल ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से पत्र लिखकर जोबट विधानसभा क्षेत्र में बारिश के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग की है। 

पत्र में सेना पटैल ने कहा मेरी विधान सभा क्षेत्र कमांक 192 जोबट ग्राम वासीयों किसान द्वारा अवगत करवाया गया है कि वर्षा नही होने से पूर्व में फसल सुख गई थी शेष बची फसल बाद में भारी वर्षा (पानी गिरने से) होने के होने के कारण खेतो मे फसल नष्ट हो चुकी है ।

कई किसान बिज, खाद्य उधारी में कय कर फसल उत्पादन बिकी पश्चात उधारी की राशि दुकानों पर जमा करते है उनके पास न बेचने न खाने के लिए फसल का उत्पादन हुआ है, जो आज की स्थिति मे किसान की स्थिति दयनिय होकर कर्ज के निचे दब चुका है। अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि किसानों की दयनिय स्थिति को देखते हुए नष्ट हुई फसलों का सर्वे करवाया जाकर मुवावजा प्रदाय करने का कष्ट करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.