विधायक सेना पटेल ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को सौंपा पत्र, विपक्ष ने विधानसभा से किया वाकआउट

0

आलीराजपुर। विधायक सेना महेश पटेल ने आज अपने विधायक साथियों के साथ नेता प्रतिपक्ष माननीय उमंग सिंगार को एक पत्र सौंपा। पत्र में अलीराजपुर थाना क्षेत्र में दर्ज अपराध क्रमांक 333/2025 (धारा 109, भारतीय न्याय संहिता) की निष्पक्ष एवं विधिसम्मत जांच की मांग की गई है।

पत्र में उल्लेख किया गया कि दिनांक 13 जुलाई 2025 की रात्रि में विधायक का पुत्र पुष्पराज रावत, जो अपने मित्र को घर छोड़ने निकला था, वाहन असंतुलन के कारण इंदिरा गांधी प्रतिमा की दीवार से टकरा गया। इस दुर्घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं। मौके पर उपस्थित अधिकारी ने पुष्पराज को जाने की अनुमति दी, जिसका उसने पालन किया।

विधायक ने आरोप लगाया कि इस साधारण दुर्घटना को राजनीतिक द्वेष के चलते गंभीर धाराओं में बदलकर, असत्य तथ्यों पर आधारित मामला दर्ज किया गया। उन्होंने इसे पूर्वनियोजित मानसिकता से प्रेरित कार्रवाई बताया, जिससे एक युवा का भविष्य खतरे में डाला जा रहा है।

इसी मुद्दे को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जी के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी विधायकों ने विधानसभा से वाकआउट किया। विपक्ष का आरोप है कि प्रदेश में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का प्रयास कर रही है। उन्होंने मांग की कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर निर्दोष को न्याय दिया जाए तथा राजनीतिक हस्तक्षेप से युवाओं का भविष्य खराब करने वाली प्रवृत्तियों पर रोक लगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.