विधायक सेना पटेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर आम्बुआ–सेजावाड़ा मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग-56) का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की रखी मांग

0

आलीराजपुर। जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अलीराजपुर जिले के आम्बुआ–सेजावाड़ा मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-56) का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की है।

विधायक ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि इस मार्ग के 28 किलोमीटर हिस्से को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में स्वीकृति दी जा चुकी है और 21 जनवरी 2024 को इसका भूमिपूजन स्वयं गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। इसके लिए उन्होंने मंत्रीजी का आभार भी व्यक्त किया।

विधायक पटेल ने कहा कि यह मार्ग अलीराजपुर जिले को सीधे गुजरात राज्य के दाहोद जिले से जोड़ता है। दाहोद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होने के कारण जिले से बड़ी संख्या में मरीज इसी मार्ग से प्रतिदिन इलाज के लिए दाहोद जाते हैं। लेकिन सड़क के संकीर्ण और जर्जर होने के कारण लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के बाद सड़क की हालत और बिगड़ गई है तथा आए दिन दुर्घटनाएँ घट रही हैं, जिससे मरीजों की स्थिति और भी खराब हो जाती है।

उन्होंने कहा कि भूमिपूजन के लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं होना क्षेत्र की जनता के लिए निराशाजनक है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि स्वीकृत कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराया जाए, ताकि अलीराजपुर जिले की जनता को सुरक्षित, सुगम और बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सके।

गुजरात राज्य से सटी मप्र की कांकड़बारी अत्यधिक सड़क मार्ग ख़राब

गुजरात राज्य सीमा से लगी मप्र की कांकड़बारी सड़क मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं । बाईक चालक से लेकर चार पहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बरसात के चलते बड़े बड़े गड्ढे अचानक आने से वाहन की स्टेरिंग भी समभालना भी वाहन चालको को भारी पड़ रहा है । ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है समय रहते यहां की सबसे पहले पैंच वकॅ किया जाना अतिआवश्यक है

Leave A Reply

Your email address will not be published.