विधायक सेना पटेल के अथक प्रयासों से करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य स्वीकृत हुए

May

आलीराजपुर । जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल के अथक प्रयासों से क्षेत्र मे करोड़ो रूपये के निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है । जिसका भूमिपूजन आगामी दिनों में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चौहान एवं विधायक सेना पटेल की गरिमामय उपस्थिति मे सम्पन्न होगा।

विधायक पटेल ने बताया कि जोबट विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, जिसमें विकास की अत्यंत आवश्यकता है। विधानसभा क्षेत्र के कई ग्राम आज भी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा विधानसभा सत्र भोपाल के दौरान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को पुरजोर तरीके से रखकर सदन को अवगत कराया था।साथ ही मेरे द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रतिपक्ष नेता  उमंग सिंघार, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट सहित अन्य मंत्रियों को मांग पत्र सोपकर क्षेत्र में निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई थी । श्रीमती पटेल ने कहा कि जोबट विधानसभा क्षेत्र की जनता से चुनाव में जो  वादा किया था उसे पूरा किया जाएगा । जोबट विधानसभा क्षेत्र में विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है, विकास को लेकर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । उन्होंने बताया की अभी जहाँ अत्यंत आवश्यकता है उन ग्रामो मे निर्माण कार्य तत्परता से कराए जाएंगे, विकास कार्य से किसी भी ग्राम को अछूता नहीं रखा जाएगा ।  

इन ग्रामो मे होंगे निर्माण कार्य

विधायक पटेल ने बताया की जोबट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कठिवाडा के ग्राम गुडा के भील भलिया मे स्लेब कलवर्त सह आरएमएस निर्माण कार्य लागत 44.98 लाख, विकासखंड उदयगढ़ के ग्राम काटकुंआ आमली फलिया मे निस्तार तालाब निर्माण कार्य लागत 42.05 लाख, विकासखंड उदयगढ़ के ग्राम कालूवाट जमरा फलिया मे निस्तार तालाब निर्माण कार्य लागत 55.52 लाख, विकासखंड उदयगढ़ के ग्राम सागोटा चौकीदार फलिया मे निस्तार तालाब निर्माण कार्य लागत 41.44 लाख, विकासखंड उदयगढ़ के ग्राम कालूवाट सूखा आम्बा फलिया मे निस्तार तालाब निर्माण कार्य लागत 44.81 लाख, विकासखंड जोबट के ग्राम सेमलाया पटेल फलिया पनेरी मे निस्तार तालाब निर्माण कार्य लागत 60.00 लाख,  विकासखंड आजाद नगर के ग्राम रोलीगांव उचावास फलिया मे स्लेब कलवर्त निर्माण कार्य लागत 55.63 लाख, विकासखंड आजाद नगर के ग्राम छोटा भावटा तड़वी फलिया निस्तार तालाब निर्माण कार्य लागत 65.72 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है ।