विधायक मुकेश पटेल ने माध्यमिक विद्यालय सोलिया के नवीन शाला भवन का किया उदघाटन

0

वालपुर से अजय मोदी की रिपोर्ट
सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत ग्राम सोलिया विकसखण्ड सोण्डवा में क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने लागत 16.58 हजार (सोलह लाख अट्ठावन हजार) की स्वीकृति लागत के माध्यमिक विद्यालय सोलिया के नवीन भवन का उद्दघाटन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गांव के विकास के लिए कोई कमी नही आने दी जावेगी, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ हर नागरिक को मिले हैं ,कोई समस्या हो तो आप मुझे व्यक्तिगत रूप से मिले में हर समस्या को दूर करने का प्रयास करूंगा,ग्राम पंचायत सोलिया के सरपंच विक्रम पटेल एवं सचिव को मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत परिवार में बच्चे के जन्म के अवसर पर 50 किलोग्राम एवं व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर 100 किलोग्राम अनाज शासन ओर से दिया जाना है, इस प्रकार के प्रकरण में व्यतिगत रुचि लेकर लाभ पहुचे की बात कही। स्वागत भाषण देते हुए बीआरसी भंगुसिह तोमर ने कहा कि आज के समय में शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य है, शिक्षा ही विकास का माध्यम है , नवीन भवन का निर्माण होने से छात्रों एवं ग्राम वासियो में उत्साह का माहौल हैं, उपस्थित जनों को विभाग की विभिन्न योजनाओं को जानकारी देने के साथ ही बाउंड्रीवाल एवं पानी के लिए हेण्डपम्प खनन की मांग की।
*ग्राम सोलिया के वरिष्ठजनों का विधायक ने किया सम्मान*

विद्यालय के नवीन भवन के उद्द्यापन के अवसर पर ग्राम के उपस्थित वरिष्ठजनों का विधायक पटेल ने हारसिंह बाबा, भुवन दादा, कालू काका , रंगला बाबा एवं दादी इंदा बाई को शॉल- श्रीफल भेट कर तथा फूल माला पहना कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आरई एस के ई. ई. एस.एस.झंडिया, एस.डी.ओ. पॉवर ,संकुल प्राचार्य वालपुर हिरमल नरगांवा,बीएसी रायसिंह अवासिया, कलसिंह डावर, सागर सिंह निगवाल, सी ए सी इंदरसिंह खरत , बोन्दरसिंह जमरा,कारसिंह कनेश शाला प्रभारी सुलवंत चोगड स्टाप शिक्षक मेहताब सिंह मण्डलोई, श्रीमति अंतर चोगड, शंकर सिंह बघेल, मगनसिंह चोहान एवं अनिल कुमार वाणी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बीएसी रायसिंह अवासिया एवं आभार ई.ई. एस.एस. झंडिया ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.