विधायक मुकेश पटेल ने भी गोपाल पुरस्कार आयोजन मे पहुच कर दिये प्रमाण पत्र 

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

गोपाल पुरस्कार योजना अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन पशुपालन विभाग द्वारा विकासखंड सोंडवा में आयोजित किया गया । क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल ने कहा की आज पशु पालन करना हम सभी के लिए एक रोजगार हे । हम गाय भेस बकरीया पाल कर हमारे परिवार का भ्ररण पोषण कर सकते हे । हमे पशु पालन करने से दो गुनी आय हमे प्राप्त होती हे । परन्तु हम लोग बाजार से दुध की थेली महगे दाम पर लाकर खाते हे यदी हम ही पशु पालकर हम शुद्ध दुध खाकर बचा दुध बेच कर हम दो पेसा कमा सकते हे ।  इस आयोजन में विकासखंड सोडवा क्षेत्र अंतर्गत गोपालको  द्वारा अपनी-अपनी दुधारू पशुओं को प्रतियोगिता में शामिल किया गया । प्रथम स्थान  कुशल सिंह पिता प्रेम सिंह ग्राम दिलवानी  को दिया गया उनकी गायकी 6.62 लीटर दूध देती है। और खुमान सिंह बागरिया ग्राम ओझर उनकी भैंस 8. 64 लीटर प्रति दिन दूध देती है। कार्यक्रम में विधायक मुकेश पटेल  द्वारा शासन की गोपाल गोपालक योजना के अंतर्गत प्रथम स्थान को 10,000 दस हजार एवं द्वितीय को 7,500 सात हजार पाच सौ ओर तृतीय को 5,000 पाच हजार रुपए का पुरस्कार गोपालको को फूलऔर हार से सम्मान कर वितरित किए गए । कार्यक्रम में वेटरनरी अधिकारी सीमा मौर्य जनपद सीईओ विक्रम सिंह भाटिया मोहन भाई उमरट प्रताप  सीलदार आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.