विधायक मुकेश पटेल ने क्षेत्र का दौरा कर जानी समस्याएं, शीघ्र निराकरण का दिया आश्वासन

0

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
अलीराजपुर के विधायक मुकेश पटेल शुक्रवार दोपहर अचानक नानपुर पहुंचे एवं इस दौरान वे नागरिकों से रूबरू हुए और उनकी विभिन्न जटिल समस्याओं जानी। इस अवसर पर नानपुर में लोहार फलिया में सीसी रोड को लेकर विगत 8 माह पूर्व से गिट्टी एवं रेत सडक़ के किनारे डालने और कार्य प्रारंभ नहीं करने की शिकायत की। उक्त मार्ग पर कार्य प्रारंभ नहीं होने से वार्ड वासियों ने ग्राम पंचायत के प्रति रोष व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विधायक पटेल के सामने अपनी समस्याएं रखी जिस पर विधायक पटेल ने शीघ्र ही निराकरण करने की बात कही।

पानी की समस्या
ग्राम पंचायत नानपुर के जनप्रतिनिधियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए वार्ड क्रमांक 5, मस्जिद मोहल्ला, वार्ड 9 हुसैनी मौहल्ला, वार्ड 12 मछली मौहल्ला, कोटवाल फलिया मे रोड, पानी एवं नल जल योजना के पाइप लाइन नहीं बिछाए जाने की क्षेत्रीय विधायक से शिकायत की एवं लाइन मे जो पाइप बिछाये जा रहे है वह हल्के व घटिया किस्म के होने पर विधायक पटेल ने जांच करवाने की बात कही। साथ ही ग्राम पंचायत के पंचों ने कहा कि यह तीनों वार्ड कांग्रेस समर्थित है। इन वार्डों में विकास नहीं कर पक्षपात किया जा रहा है।इस बात को लेकर मुकेश पटेल ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत नानपुर बुलाकर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए आदेशित किया।

थाना प्रभारी को अवैध कार्यों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
नानपुर क्षेत्र में अवैध शराब एवं अवैध रूप से हो रहे रेत खनन पर सख्ती से कार्रवाई करने का क्षेत्रीय विधायक में थाना प्रभारी चोगंड़ को सख्ती से कार्रवाई करने को कहा। साथ विधायक ने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को बेवजह परेशान ना करे वह किसी भी दल का हो जो सही है वही काम करे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.