विधायक भूरिया-जिपं अध्यक्ष चौहान ने बालक-बालिकाओं को साइकिले वितरण कर, दी पढ़ाई कर भविष्य उज्जवल करने की नसीहत

0

बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ
आम्बुआ के पास ग्राम बड़ी शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में बालक-बालिकाओं को साईकिल वितरण जोबट विधायक कलावती भूरिया व अलीराजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागरसिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा अनिता चौहान ने कहा कि यह समय पढाई का चल रहा है । हमे केवल पढाई पर ही ध्यान देन चाहिए अगर सही तरीके से हमने अध्ययन कार्य पूरा किया तो समझो कि हमारा भविष्य उज्जवल हो जाता है अगर हम कहीं भटक जाते हैं तो भविष्य अंधकार मय हो जाता है जिससे हमें दूर रहना चाहिए। साइकिल वितरण कार्यक्रम में जोबट क्षेत्र के विधायक कलावती भूरिया ने कहा कि विद्यार्थी वर्तमान के आधार पर भविष्य का निर्माता है। हमें पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है, अभी परीक्षा का समय चल रहा है। सफलता के लिये संघर्ष करने की जरूरत है जो साइकल आज वितरण की जा रही है यह कार्य जुलाई- अगस्त में पूर्ण होना था। मगर किसी कारणवश देरी से किया जा रहा है जिसका मुझे खेद है। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश की कालनाथ सरकार किसान के साथ-साथ उनके बच्चो पर भी नि:शुल्क साइकल देने की व्यवस्था कर दी है जिससे ग्रामीण बच्चों को स्कूल पहुंच सके। किसी प्रकार से कोई भी कमी नहीं आने देंगे। इस अवसर पर बीईओ संजय गांधी संस्था प्राचार्य डीपी विश्वकर्मा, सरपंच थावरिया कनेश सहित समस्त स्टाफ एवं पालक संघ उपस्थित थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.