फिरोज खान की रिपोर्ट
विधायक निधि के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 191 अलीराजपुर के 13 गांव में कुल 20.37 लाख की लागत के पानी के टैंकर वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भूरियाकुआं, गड़ात, रोडधा, सोमकुआं, बोरकुआं, धनपुर, सुखी बावड़ी, पुजारा की चौकी, भोरण, आली, भीम बयड़ा एवं बेहड़वा को वितरण कर बताया कि अपने अपने गांव के फलिया व मोहल्ले में जो भी कार्यक्रम हो नुक्ता, बारमा, इंद् बाबा, पाटला, शादी और अन्य कार्यक्रमों में पानी के लिए उपयोग करें इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव व पक्षपात न करें सरपंच और कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी से सभी को सुविधा पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाए। शादी विधायक बताया कि मैं मेरे विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति और गांव की समस्या को पूरा करने मैं प्रतिबद्ध हूं।
