विधायक पटेल ने 13 गांव में पानी के टैंकरों का वितरण किया

0

फिरोज खान की रिपोर्ट

विधायक निधि के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 191 अलीराजपुर के 13 गांव में कुल 20.37 लाख की लागत के पानी के टैंकर वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भूरियाकुआं,  गड़ात, रोडधा, सोमकुआं, बोरकुआं, धनपुर, सुखी बावड़ी, पुजारा की चौकी, भोरण, आली, भीम बयड़ा एवं बेहड़वा को वितरण कर बताया कि अपने अपने गांव के फलिया व मोहल्ले में जो भी कार्यक्रम हो नुक्ता, बारमा, इंद् बाबा, पाटला, शादी और अन्य कार्यक्रमों में पानी के लिए उपयोग करें इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव व पक्षपात न करें सरपंच और कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी से सभी को सुविधा पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाए। शादी विधायक बताया कि मैं मेरे विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति और गांव की समस्या को पूरा करने मैं प्रतिबद्ध हूं। 

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

विधायक पटेल ने बताया की टैंकर वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 26 जनवरी 2023 से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की जाना है। इस अभियान में जिले के प्रत्येक ग्रामों में प्रभातफेरी के रूप में रैली, जनसंवाद, कैंपेन, पदयात्रा और गांव-गांव में कांग्रेस का झंडा फहरा कर यात्रा की शुरुआत की जाना है। इस संबंध में पूर्व जिला अध्यक्ष महेश पटेल ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों जनों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक बूथ पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। प्रदेश संगठन प्रभारी हेमंत पाल द्वारा कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश से लेकर जिला विकासखंड ग्राम स्तर तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का आयोजन किस प्रकार किया जाना है इस बारे में कार्यकर्ताओं और ग्रामीण जनों को जानकारी दी। कार्यक्रम में संगठन सह प्रभारी मधु हीरोकर, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, संगठन मंत्री खुर्शीद अली दीवान, डॉक्टर खान साहब, शानी मकरानी, युवा नेता पुष्पराज पटेल, जगदीश पटेल, जुनैद कुरेशी, सोनू वर्मा, जनपद सदस्य विक्रम चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश गिराला, मंडल अध्यक्ष धनसिंह चौहान गिराला, आईटी सेल विभाग से जिला अध्यक्ष मनीष चौहान, सोंडवा ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र डोडवा, अलीराजपुर ब्लॉक से गणेश चौहान सरपंच में प्रदीप रावत गड़ात,  निरंजन पटेल रोडधा, सुरेश चौहान बोरकुआं,  विक्रम अली, इडा रावत बोरकुआं, मगन भूरियाकुआं सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.