विधायक पटेल ने विधानसभा में नर्सिंग घोटाले का मुद्दा पुरजोर तरिके से उठाया, कहा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए

May

आलीराजपुर । प्रदेश में हुई नर्सिंग कालेज घोटाले को लेकर विधानसभा में विपक्ष लगातार हमलावर बना हुआ है। इस गंभीर मुद्दे पर जोबट क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल ने बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान दमदारी के साथ इस नर्सिंग घोटाले में हुए भारी फर्जीवाड़ा और घोटाले का मुद्दा उठाकर इसमें शामिल दोषी मंत्री और अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग रखी। अपनी बात रखते हुए सेना पटेल ने बताया कि प्रदेश के करीब 40 से अधिक नर्सिंग कालेजों में घोटाला हुआ है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है, जो अक्षम्य और असहनीय है। प्रदेश सरकार इस घोटाले को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। विभाग के मंत्री जवाब देने से बच रहे है।  इस मामले में उनकी भी संलिप्तता है, उनके अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। नर्सिंग घोटले से प्रभावित हुए छात्र-छात्राओं के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है। बच्चो को न्याय मिलना चाहिए। जब तक घोटालेबाज दोषियों को सजा नही मिल जाती, हम छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा की छात्र भारत के भविष्य है, इनके भविष्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड नही होने देगें।