विधायक पटेल ने जोबट में सब्जी बेचने वाली ग्रामीण महिला की सब्जी फेंकने और दुर्व्यवहार का मुददा विधानसभा सचिवालय में उठाया

0

@ फिरोज खान#अलीराजपुर 

गत दिनों जोबट नगर में एक सब्जी बेचने वाली ग्रामीण आदिवासी महिला के साथ नगर परिषद जोबट के कर्मचारियों द्वारा सब्जी उठाकर फेंकने के मामला विधानसभा में भी पहुंच गया है। दरअसल महिला के साथ हुए इस दुर्व्यवहार को आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने विधानसभा सचिवालय की महिला एवं बाल कल्याण समिति की बैठक में उठाया और कडी आपत्ति दर्ज करवाई और दोषी लोगों पर कडी कार्रवाई कर महिला को न्याय दिलाने की मांग की।
आदिवासी और वंचित तबके की महिला के साथ बुरा सलूक बर्दाश्त नहीं
विधानसभा सचिवालय भोपाल में 31 जुलाई को महिला एवं बाल कल्याण समिति की बैठक मध्य प्रदेश विधानसभा द्वारा आयोजित की गई। जिसमें विधायक मुकेश पटेल उस समिति में सदस्य मनोनीत है। विधायक मुकेश पटेल द्वारा विगत दिनों एक आदिवासी महिला की सब्जी नगर परिषद जोबट के कर्मचारियों द्वारा कचरे की गाड़ी में फेंकने का मामला आया था उसे विधानसभा में महिला और बाल कल्याण समिति के संज्ञान में लाकर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई कर महिला को न्याय दिलाने के लिए प्रस्ताव रखा गया। साथ ही ऐसे अन्य कई घटनाएं जो जिले में होती रही है उस संबंध में भी अपनी बात रखी गई। इस समिति बैठक में विधायक विजयलक्ष्मी साधौ, चंद्रभागा किराड़े, मालिनी गौड़, विधानसभा सचिव, उपसचिव आदि उपस्थित थे।
विधायक पटेल ने मुद्दा उठाने के बाद प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आदिवासी और वंचित तबके की महिला के साथ इस तरह का बुरा सलूक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हर व्यक्ति को स्वतंत्रता के साथ जीवन जीने और जीविका उपार्जन के लिए व्यवसाय करने का अधिकार है। परंतु अर्द्धशासकीय नगर परिषद जोबट के कर्मचारियों द्वारा महिला सब्जी विक्रेता के साथ किया गया बूरा सलूक निंदनीय है। उन्होने कहा कि सभी का अपना सम्मान है और किसी भी व्यक्ति को दूसरे के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य नहीं करना चाहिए। उन्होनें इस मामले में कडी कार्रवाई की मांग कर महिला को न्याय देने की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.