विधायक ने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
क्षेत्र में आदिवासी समाज के सबसे कमजोर आर्थिक स्थिति वाले ग्रामीणों एवं दिव्यांगों को चिन्हित कर स्वयंसेवी संस्था संपर्क की ओर से उन्हें कंबल वितरित किए। संस्था परिसर में आयोजित एक समारोह में विधायक निर्मला भूरिया ने कंबल वितरित करते हुए कहा कि समाज में यदि सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मदद की जाती है तो एक संतुलित विकास का वातावरण निर्मित होता है। दिव्यांग जन हमारी सहानुभूति के नहीं बल्कि हमारे स्नेह के पात्र है, उन्हें भी तरक्की में शामिल होने का अवसर मिलना चाहिए। कार्यक्रम में जरूरतमंद स्कूली बच्चों को सोलर लालटेन तथा अध्ययन कार्य हेतु लकड़ी की डेस्क भी प्रदान की गई. इस अवसर पर किसानों से संस्था से जुडाव के बारे में बताते हुए संस्था निदेशक निलेश देसाई ने कहा कि विकास की राह में जो लोग पीछे रह गए है। उनको आगे ला कर ही हम वास्तविक विकास के लक्ष्य को पा सकते है। महात्मा गांधी ने इस वर्ग की चिंता करने की ताकीद सभी से की थी। विधायक ने इस अवसर पर संस्था में वर्षा जल संग्रहण तकनीक के बारे में जानकारी ली तथा पारंपरिक बीजों के सरंक्षण हेतु बनाए गए सामुदायिक बीज बैंक में गेहूं, मक्का, दालों और मोटे अनाज की दर्जनों प्रजातियों का अवलोकन किया।इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि भूरिया कमेटी द्वारा जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए सुझाई गई सिफारिशों के मुताबिक हम बेत्र के विकास के पुरजोर प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर पंवार ने किया और आभार लक्ष्मण मुणिया ने माना. इस कार्यक्रम में राधेश्याम पाटीदार और सुरेंद्र पाल सिंह का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.