विधायक ने कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात, जनहित व विकास कार्यों पर हुई सकारात्मक चर्चा

0

आलीराजपुर। जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल ने मंगलवार को कलेक्टर अलीराजपुर नीतू माथुर से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री सबीर बाबा, पार्षदगण, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगरपालिका अधिकारी उपस्थित रहे।

विधायक पटेल ने कलेक्टर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और जोबट-आलीराजपुर क्षेत्र की विकास आवश्यकताओं व जनसमस्याओं पर सार्थक चर्चा की। प्रमुख मुद्दों में ग्रामीण एवं नगर क्षेत्रों में पेयजल संकट, सड़क एवं संपर्क मार्गों का निर्माण व मरम्मत, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, कृषि सिंचाई सुविधाएँ, शिक्षा व्यवस्था और छात्रावासों की स्थिति, नगरपालिका क्षेत्र के लंबित विकास कार्य और गरीब एवं जनजातीय परिवारों के लिए सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ सुनिश्चित करना शामिल था।

पटेल ने कहा, “यह मुलाकात जनहित व विकास कार्यों पर समन्वय स्थापित करने के लिए की गई है। हम जनता की समस्याओं का प्रभावी समाधान और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।” कलेक्टर नीतू माथुर ने इन मुद्दों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

मुलाकात में कट्ठीवाड़ा से प्रदेश प्रतिनिधि भरतराज जाधव, ब्लॉक अध्यक्ष पार सिंह बरिया; अलीराजपुर से पार्षद प्रतिनिधि अजहर चंदेरी, पार्षद दिलीप पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष नारिया किराड़, वरिष्ठ नेता वर सिंह बरिया, जोबट से वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य सरदार अजनार, कांग्रेस नेता अरविंद डावर, युवा नेता लक्की राठौर, कांग्रेस कार्यकर्ता जीतू अजनार पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा मवड़ा सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.