विधायक डावर ने विद्यार्थियों को साइकिल वितरित कर मन लगाकर पढऩे की दी सीख

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर ने छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य को आगे बढ़ाने की कामना की। हायर सेकंडरी स्कूल बरझर में क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर ने आठवी उत्तीर्ण (पास) कक्षा 9वीं के 58 छात्र छात्राओं को साइकल वितरित की। इस दौरान विधायक डावर ने विधायक निधि व संरपच के विकास कार्य निधि से स्कूल की बाउंड्रीवॉल बनाने की घोषणा की। साथ ही कहा की मेरे विधायक रहते आजाद नगर में कॉलेज की सौगात दी जा रही है, जो पांच करोड़ की लागत से भवन का निर्माण हो रहा है। विधायक माधौसिंह डावर ने कहा कि जावाड़ा में एकलव्य 420 छात्र-छात्राओं का स्कूल भी शुरू हो गया है, जिसके भवन के लिए 29 करोड़ रुपए का निर्माण कार्य चालू है। वही बरझर में एक करोड़ 20 लाख की लागत का खेल मैदान बनकर तैयार हो गया है, जिसका इसी महीने उद्घाटन किया जाना है। साथ ही छात्र-छात्राओं कक्षा 12वीं 75 फीसदी अंक व सामान्य वर्ग के छात्रों को 85 फीसदी अंक अर्जित करने पर विधायक डावर की स्वेच्छा निधि से पांच हजार रुपए देने की घोषणा की है। भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए भोजन, कपड़े के साथ घर से स्कूल आने के लिए साइकिल देकर विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाने की बात कही। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब लोगों के हित में विकास कार्यों में जुटी हुई है, यहां तक की जिन लोगों के घरों में शौचालय नहीं है वहां प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार राशि देकर शौचालय का निर्माण कर रही है। इस मौके पर बीआरसी शैलेंद्र डावर व प्रभारी प्राचार्य बदिया चौहान ने स्कूल में चल रहे शैक्षणिक कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सतीशसिंह, सरपंच सेजल बारिया, हीमसिंग बारिया, गोपाल वसना, चंदूलाल साहू, पुलिस चौकी प्रभारी जेएस गरवाल, नंदू चौहान, सेवला निनामा, सैयद अनवर अली, महाराजसिंह मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सलीम खान ने किया व आभार नासीर खान ने माना।
———————-

Leave A Reply

Your email address will not be published.