विधायक के हस्तक्षेप के बाद अब हल होगी ग्राम चिचानिया फलिया के ग्रामीणों की पेयजल समस्या

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
ग्राम पंचायत मोटाउमर की चिचानिया फलिया जिस में पेयजल समस्या खड़ी है वहां के लगभग सारे जल स्रोत सूख गए हैं या फिर जलस्तर नीचे चले जाने के कारण हैंडपंपों ने जवाब दे दिया। इस समस्या से क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया को 4 अप्रैल को ग्रामीणों ने अवगत कराया जिसके बाद 8 अप्रैल को विभागीय अधिकारियों ने वहां का निरीक्षण किया तथा अविलंब समस्या हल करने की बात कही। जानकारी के अनुसार उदयगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत मोटाउमर की चिचानिया फलियां जहां पर जलस्तर नीचे चले जाने के कारण कई हैंडपंप बंद पड़े हैं यहां स्थित तालाब भी इस वर्ष कम वर्षा के कारण जल संग्रहण नहीं होने के कारण सूख गया जिस कारण जानवरों को भी पीने का पानी नहीं मिलता है यहां का एक स्थानीय युवक सरपु बघेल जिसका निजी ट्यूबवेल है नि:शुल्क पेयजल उपलब्ध करा रहा है। मगर यह ट्यूबवेल भी कुछ समय चलने के बाद बंद हो जाता है कुछ घंटो के इंतजार के बाद पुन: जल प्रदाय किया जाता है। सरपु बघेल तथा अन्य ग्रामीणों ने 4 अप्रैल को क्षेत्र विधायक कलावती भूरिया को ग्रह ग्राम मोरडुंडिया में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के दौरान अवगत कराया। इस पर कलावती भूरिया ने विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर स्थिति देखने की बात कही आम्बुआ के वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा असलम खान आज चिचानिया पहुंचे जहां पर पीएचई विभाग के जिला अधिकारी साल्वे एवं नवल सिंह भूरिया मिले जो कि मौका मुआयना हेतु आए थे ने बताया कि हैंडपंप में पाइप बढ़ाए जाना है ताकि नीचे से पानी ऊपर आ सके सभी बन्द पड़े हैंडपंपों की नाप कराई जा कर यह देखा जाएगा कि पानी की स्थिति क्या है यदि पाइप डालने की स्थिति होगी तो पाइप डालकर समस्या का हल निकाला जाएगा। अन्यथा कोई अन्य व्यवस्था की जाएगी। चूंकि जिला स्तर के अधिकारी ने स्वयं स्थिति देखी है। इस कारण ग्रामीणों को उम्मीद बढ़ी है की व्यवस्था होगी तब तक सरपु बघेल अपने ट्यूबवेल से स्थिति के अनुसार जल प्रदाय कर ही रहा है सबसे बड़ी समस्या जानवरों के लिए पानी की है बताते हैं कि एक जानवर की मृत्यु भी इसी कारण हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.