विधायक के निर्देश के बाद भी ग्राम पंचायत उदासीन नहीं शुरू हुई स्ट्रीट लाइट व निर्माण कार्य

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
ग्राम पंचायत नानपुर में पिछले शनिवार को कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने पहुंचे थे इस दौरान ग्रामवासियों ने विधायक मुकेश पटेल को ग्राम की ज्वलंत समस्याओं से अवगत करवाया था। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा था कि सात दिन के भीतर ही ग्राम की छह माह से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट, नल-जल योजना के तहत ग्राम की सड़के खोद दी गई एवं कार्य शुरू नहीं हुए, तो कांग्रेसी नानपुर पंचायत का घेराव कर चक्काजाम करेगी। कांग्रेसियों की इस चेतावनी के बाद भी ग्राम पंचायत नानपुर के जिम्मेदार सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं और अभी तक न तो स्ट्रीट लाइटे चालू हुई न नल-जल योजना के तहत खोदी गई सड़कों का कार्य शुरू हो सका है और ऐसे में दो दिन बाद भी यह कार्य शुरू हो ऐसी उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है। वहीं ग्राम के कांग्रेसियों का कहना है कि जब ग्राम पंचायत ने करोड़ो रुपए की दुकान बनाई है तो उस राशि का रुपया कहां है? ग्राम के लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। वहीं भाजपाइयों ने चार दुकान अपने को देने के आरोप भी है।
जिम्मेदार बोल
जिले में अधिकारियों के स्थानांतरण होने से आरटीजीएस नहीं हो पा रहा है। ग्राम की स्ट्रीट लाइट जल्द ही शुरू होगी, हमारी ओर से प्रयास जारी है। -सावन मारू, सरपंच
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.