विधायक के अथक प्रयासों से करोड़ों के सडक़ निर्माण हुए शुरू, जल्द मिलेगी राहगीरों को परेशानियों से निजात

0

फिरोज खान (ब्यूरो चीफ अलीराजपुर)
अलीराजपुर जिले के रहवासियों को दाहोद गुजरात राज्य के लिए सडक़ से आना जाना पङता है । ऐसे में आम्बुआ से सेजावाड़ा मार्ग की जर्जर होकर आंसू बहा रहा था तथा इस मार्ग पर चलने वाले राहगीरों को परेशानियों से जूझना पड़ रह था। ऐसे मे क्षेत्रीय विधायक माधोसिह डावर के अथक प्रयास से आज सेजावाड़़ा गुजरात सीमा से आमबुआ तक करीब 32 किमी जिसकी लागत 2 करोड़ 86 लाख के इस मार्ग का डामरीकरण शुरू किया, जो पीडब्ल्यूडी की देख रेख में हो रहा है। ठेकेदार मनोहर भंडारी ने समय सीमा मे कार्य पूरा करने की बात कही। इस मौके पर विधायक माधौसिंह डावर ने कहा कि आम्बुआ सेजावाड़ा मार्ग गुजरात सीमा तक बहुत ही खराब होने के चलते वे और अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान मुख्यमंत्री से मिले ओर सडक़ की दयनीय स्थिति बताई जिससे मुख्यमंत्री ने तत्काल सडक़ का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। आज हमारा प्रयास है कि जिले कि सभी सडक़े बेहतर हो। साथ ही कहा की बरझर से छोटीपोल प्रधानमंत्री सडक़ योजना के अन्तर्गत 4 करोड़ 6 लाख से बनना शुरू कर दिया, जिसके ठेकेदार सुरेश गुप्ता ने सबसे पहले रपट का काम भी जारी है। हम प्रयास कर रहे हे कि आजाद नगर से कटठीवाड़ा-मालपुर से बरझर व जोबट से खट्टाली सडक़ मार्ग जल्द ही बनकर तैयार हो जाए। इस सडक़ के बन जाने से दिन प्रतिदिन हो रहे सङक हादसे मे कमी आएगी। साथ ही वाहन चालको को टाईम की बचत भी होगी। इस अवसर पर मनीष शुक्ला, अजय जायसवाल, मुकेश नलवाया आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.