विजय मालवी,बड़ी खट्टाली
जोबट क्षेत्र की विधायक कलावती भुरिया द्वारा जनपद पंचायत जोबट मे मास्क क्रय करने हेतु 1लाख 50 हज़ार की राशी विधायक निधि से स्वीकृत की। इसी तारतम्य मे ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जोबट इंदरसिह पटेल की उपस्तिथि मे लगभग 500 मास्क ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली मे बाटने के लिए मास्क प्रदाय किए ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली द्वारा पूर्व मे भी 1000 मास्क ग्रामीणों को वितरित किए थे। इस अवसर पर मदन लढढा , रमेश मेहता विजय मालवी , गणपत राठोड , बिलाल खत्री ,ग्राम पंचायत सचिव अमर सिंह तोमर , सत्यप्रकाश परवाल , मुकेश मालानी सहित ग्रामीण उपस्तिथ थे इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदरसिह पटेल ने कहा की हर ज़रूरत मंदो का सहयोग करना हमारा कर्तव्य हे ।
आपने कहा की जोबट जनपद क्षेत्र मे किसी को भी भुखा नहि रहने दिया जावेगा ज़रूरत मंदो का हर सम्भव सहयोग जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत निरंतर करेगी इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदरसिह पटेल ने सरपंच भारत सिंह एवं सचिव अमर सिंह तोमर को निर्देशित किया की ज़रूरत मंदो की समस्याओं का त्वरित निराकरण करे मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आदिम जाती सेवा सहकारिता संस्था बड़ी खट्टाली पर पहुँच कर खाधान चावल, शक्कर आदी की जानकारिया प्राप्त की व शासन के निर्देशो का पालन करने व आवश्यक व ज़रूरी सामग्री ज़रूरत मंदो तक पहुचाने की विशेष पहल की । साथ ही लोकडाउन के दोरान आ रही असुविधाओं को भी दुर करने का पुरा प्रयास जिला प्रशाशन के सहयोग से किया जावेगा यदि जिस विकासखंड मे ज़रूरी सामग्री जैसे दाल , चावल , शक्कर , नमक , मिर्च आदि खाद्य सामग्री तत्काल स्वीकृत की जाएगी । मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदरसिह पटेल ने बताया की जनपद पंचायत द्वारा 20000 मास्क क्रय किए हे जो प्रत्येक ग्राम पंचायत मे 500 के मान से 38 ग्राम पंचायत मे 19000 मास्क का वितरण किया जावेगा प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव को निर्देश दिए हे की कल तक मास्क प्राप्त कर अपनी अपनी ग्राम पंचायत मे वितरण करे।
)