विधायक कलावती भूरिया ने विकास आदिवासी विकास मंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर की निराकरण की मांग

0

विजय मालवी, खट्टाली

बड़ी खट्टाली अलीराजपुर जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया ने 9-1- 2020 को आदिवासी विकास मंत्रणा समिति की भोपाल में हुई। बैठक में जोबट विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया व निराकरण की विशेष पहल की। भूरिया ने मुख्यमंत्री को बताया कि जोबट विधानसभा क्षेत्र में अभी भी सोसाइटी ओ में मशीनों पर अंगूठे के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का माल दिया जा रहा है जिससे क्षेत्र के आदिवासी भाइयों को व्यापक असुविधा उत्पन्न हो रही है ।साथ ही मशीन पर सही अंगूठा नहीं लगने से सोसाइटी वाले कृषकों को माल नहीं देते हैं ।अतः तत्काल अंगूठा सिस्टम बंद किया जाए एवं राशन कार्ड पर माल दिया जावे। साथ ही छात्रावासों में खाने के भोजन के ठेके दिए गए हैं उसे तत्काल बंद किया जावे साथ ही मदद योजना के अंतर्गत मृत्यु भोज पर आदिवासी भाइयों को 100 किलो चावल तथा बच्चा जन्म होने पर 50 किलो चावल दिया जाए वर्तमान में सोसायटी द्वारा गेहूं दिए जा रहे हैं ।जो तत्काल बंद किए जावे एवं चावल दिए जावे। विधायक  भूरिया ने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री को बताया कि जोबट विधानसभा क्षेत्र में अनेक स्कूलों में शिक्षकों व प्राचार्य के पद रिक्त है तथा 15 वर्षों से कोई प्रमोशन भी इस अलीराजपुर जिले में नहीं हुए हैं। तत्काल प्रमोशन किया जाए एवं प्राचार्य के व शिक्षकों के रिक्त पद शीघ्र भरे जावे ।भूरिया ने मुख्यमंत्री को अवगत कराएं कि जिले में रेत का ठेका देने से क्षेत्र के गरीब आदिवासी भाई को भयंकर नुकसान होगा तथा उनकी रोजी-रोटी का प्रश्न पैदा होगा। अतः रेत का ठेका देने संबंधी फैसले पर पुनर्विचार होना चाहिए मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक को आश्वासन दिया कि आप की मांगों पर शीघ्र ही विचार किया जावेगा। क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जोबट से नानपुर वाया कंद बड़ी खट्टाली पलसद नानपुर पहुंचने वाला मार्ग अत्यधिक जर्जर व नष्ट हो चुका है इसे तत्काल स्वीकृति देकर कार्य प्रारंभ करवाया जाए ।मुख्यमंत्री ने विधायक  भूरिया को आश्वासन दिया कि जोबट नानपुर मार्ग 22 किलोमीटर की स्वीकृति हो चुकी है इस है तो 67 करोड़ रूपया स्वीकृत हो चुका है तथा एक माह में उक्त रोड का कार्य प्रारंभ हो जावेगा। भूरिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह शीघ्र ही जोबट विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम देवें ताकि क्षेत्र वासियों की समस्या का तत्काल निराकरण हो सके ।मुख्यमंत्री ने  भूरिया को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही अलीराजपुर जिले का दौरा करेंगे जिसमें अलीराजपुर वह जोबट दोनों जगह आएंगे वह समस्याओं का सभा स्थल पर ही निराकरण करेंगे क्षेत्रीय विधायक  भूरिया ने चर्चा करते हुए प्रतिनिधि को बताया कि उन्होंने 9 तारीख को प्रदेश के मुख्यमंत्री से भेंट कर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया निराकरण की विशेष पहल की आपने कहा कि मैंने चुनाव में जो जो वादे क्षेत्र में किए हैं उसे प्राथमिकता से हल करूंगी कई समस्याओं का निराकरण किया जा चुका है ।जोबट नानपुर मार्ग की स्वीकृति होने से क्षेत्रवासियों में अपार हर्ष व्याप्त है क्षेत्रवासी क्षेत्र विधायक कलावती भूरिया के प्रयासों की खुलकर सराहना कर रहे हैं।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.