विधायक कलावती भूरिया को गुड-लड्डू से तौला, जमकर आतिशबाजी कर ग्रामीणों ने किया स्वागत

0

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
जोबट विधानसभा की विधायक बनने के बाद आज कलावती भूरिया ने अपना पहला उदयगढ़ का दौरा किया, इस दौरान ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत कर जश्न मनाया। राठौड़ समाज के शैतानमलजी राठौड ने विधायक कलावती भूरिया को गुड से तौला वही राम मंदिर पर व्यापारी संघ ने लड्डूओं से विधायक को तौल कर आतिशबाजी की गई।

बाउंड्रीवॉल का किया भूमिपूजन-
विधायक कलावती भूरिया ने नगर आगमन के दौरान बीआरसी भवन बाउंड्रीवॉल सहित अन्य कार्य के लिये 7 लाख का भूमिपूजन किया। साथ ही बीईओ नीता डावर ने सहित जनशिक्षकों ने बीआरसी भवन मे विधायक भूरिया का स्वागत किया। साथ ही उदयगढ कस्बे मे खरंजा निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

थाना प्रभारी पंवार ने किया स्वागत –
पुलिस थाना प्रभारी तेजमल पंवार ने थाने पर कलावती के प्रथम आगमन पर स्टाप सहित फुलमाला से स्वागत किया गया। साथ ही थाना प्रभारी पंवार ने संचालित थाने की गतिविधियों से विधायक भूरिया को अवगत करवाया गया।

जनपद समीक्षा बैठक में विधायक ने कहा स्कूल शिक्षकों का अटैचमेंट खत्म कर उन्हें मूल पदस्थापना पर भेजा जाए।जनपद पंचायत उदयगढ की समीक्षा बैठक में विधायक कलावती भूरिया ने कहा कि सालभर से हैंडपंप नहीं है, वहीं मध्यान्ह भोजन में एक समूह के दस-दस समूह चल रहे हैं तथा मीनू के मुताबिक बच्चों को भोजन नहीं मिल पा रहा है। भूरिया ने कहा कि शिक्षा विभाग में जो अटैचमेंट है उन्हें हटाया जाए, आज शिक्षक वेतन ले रहे हैं वे स्कूले बंद है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां महिला संरपच है आज महिला घर है और पति ही संरपची कर रहा है। बैठक में महिला सरपंचों को आने की बात कही। साथ ही भूरिया ने कहा कि काम करने के लिये गाव वाले चुनौती है, संरपच लोग पक्षपात कर रहे है, आप सभी का करे भेदभाव न करने की बात कही। खासकर तालाब डेम के स्टीमेट बनावाए, ताकि बरसात का पानी रोक सके। महिला बाल विकास की आंगनवाडी की हालत खस्ता है जिसे सुधार करने की जरूरत है। विधायक ने नसीहत देते हुए अपनी जिम्मेदारी समझकर काम करने की बात कहीं। साथ ही सोसाइटी मे पर्ची बन्द व अंगूठा सिस्टम बन्द करने के लिये हमने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया है, सभी अधिकारियों से इमानदारी से काम करने व मुझ तक कोई शिकायत ना आने की बात कही। इस दौरान कमरू अजनार ने कहा कि कांग्रेस सरकार कर्जमाफी का जो वादा किया था वह पूरा किया है, जिन लोगो का कर्जमाफी मे नाम नही आ रहा हे वो विधायक को अवगत कराने कि बात कही। साथ ही कहा की जो विधायक कलावती भूरिया आप के सामने बैठी है, किसी से भेदभाव नहीं करेगी। चाहे भाजपा का हो चाहे अन्य दल का हो विकास की बात होगी तो कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। नसरू अजनार ने भी नव निवाचित विधायक भूरिया से क्षेत्र मे विकास की उम्मीद की। सीईओ ब्रजेश पटेल ने जनपद स्तर पर ग्राम पंचायतो के विकास कार्यों की जानकारी से विधायक कलावती भूरिया को अवगत करवाया।

इन विभाग अधिकारी ने योजना की जानकारी दी-
समीक्षा बैठक में उपस्थित महिला बाल विकास अधिकारी राखी बारिया, कृषि विभाग अधिकारी संदीप रावत, एनआरएलएम के विजय सोनी, स्वास्थ विभाग बीएमओ डॉ. अमित दलाल, पीडब्ल्यूडी एसडीओ विजय पटेल, पीएचई एनएस भुरिया, उद्यान विभाग अधिकारी बीएल डोडियार, एमपीइबी के अधिकारी राकेश भंवर, पशु चिकित्सक अधिकारी सुनील रावत व शिक्षा विभाग बीईओ रीता डावर ने भी शासन से चलने वाली योजनाओं के बारे में विधायक भूरिया को जानकारी दी।

भूरिया ने वितरित की साइकिले
इसके पश्चात विधायक कलावती भूरिया ने कक्षा 5वी से छठवीं में जाने वाली छात्र छात्राओं को शासन से मिलने वाली साइकिल का वितरण किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग बीईओ रीता डावर मौजूद थी।

यह रहे मौजूद-
इस अवसर पर जनपत अध्यक्ष मनीबाई अजनार, उपाध्यक्ष अमरसिंह अजनार, एसडीएम अखिल राठौड़, सीईओ ब्रजेश पटेल, कमरू अजनार, नारायण अरोडा, लइक शेख, मोहम्मद खान ठेकेदार, शैतान राठौड उपस्थित थे संचालन फिरोज सागर व आभार ब्रजेश पटेल ने माना।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.