फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
भुरिया ने एसपी की तारीफ की तो आजाद नगर टीआई बीईओ को जल्द यहा से हटाने का कहा। कलावती भूरिया ने अपनी जीत का जश्न नगर में भव्य जुलूस के साथ मनाया ।नगर व ग्रामीण क्षेत्र से आए ग्रामीणों व नगरवासियों का आभार खुली पिकअप वाहन पर खडे़ होकर धन्यवाद ज्ञापित कर किया। इस अवसर पर नगर व क्षेत्र से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में जगह-जगह विधायक कलावती भूरिया का नगर के अनेक स्थानों पर तुलादान किया गया।
नगर के मुख्य मार्ग से निकाली गई रैली राम मंदिर चौराहा, आजाद कुटिया मार्ग, सोनी मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला होते बस स्टेड स्थित आजाद प्रागंण में पहुंची। आजाद प्रांगण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनसमुदाय की उपस्थिति में भव्य सभा का आयोजन किया गया। सभा में स्वागत भाषण कांग्रेस के वरिष्ठ मदनसिंह डावर ने देते हुवे कहा कांग्रेस विधायक के रूप में नयी विधायक कलावती भूरिया की जीत से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलने की बात कही।
कलावती भूरिया ने संबोधित करते हुवे कहा कि पन्द्रह वर्षों तक पिछली भाजपा सरकार ने जो विकास का दावा किया वो सब दिखावा हैं। जोबट क्षेत्र से लेकर कट्ठीवाड़ा, उदयगढ़ रोड़ की दयनीय स्थिति बताती हैं कि क्षेत्र में कहा विकास हुआ। लोगों ने इसी लिए पूर्व सरकार के विधायक को नकार दिया। इस अवसर पर सांसद भूरिया ने पूर्व विधायक माधौसिंह डावर के कार्यकाल पर भी कई सवाल करते हुवे कटाक्ष किए। भूरिया ने कहा अब कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बन गई हैं वो आदिवासियों के हित में कई योजनाओं का लाभ देगी। किसानों के कर्ज माफी, कन्यादान योजना में बढ़ाई गई राशि के लाभ की बात भी कही। भाजपा के कार्यकाल में हुवे व्यापम घोटाले की जांच की बात भी कही। कांग्रेस सरकार शीघ्र बेरोजगारी भत्ता, आवास योजना में राशि बढ़ाकर देने की बात कही। सांसद भूरिया ने भाजपा शासन में पुलिस द्वारा किए गए झूठे प्रकरणों में लोगों को फसाने की बात कही जिसकी जांच करवाई जाएगी। सांसद भूरिया ने आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुवे सांसद ने दिल्ली की सरकार बदलने व कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इस अवसर पर उदयगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष कमरू अजनार, डाक्टर विक्रांत भूरिया ने भी संबोधित करते हुवे कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी को बधाई दी। कार्यक्रम में सांसद कांतिलाल भूरिया, पुव केन्दिय मंत्री नारायण राठवा , गुजरात गरबाड़ा विधायक चंद्रिका बेन, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया , पेटलावद विधायक वालसिंह मेढ़ा,जोबट की नवनिर्वाचित विधायक कलावती भूरिया, कांग्रेस के वरिष्ठ मम्मामिया , मदनसिंह डावर, नारायण लाल अरोड़ा,आनंद शाह, छीतूसिंह मावी, लईक मोहम्मद, निलू जेसवाल , इरसाद खान , लक्ष्मीनारायण राठोड सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदनसिंह डावर ने किया।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।