विद्यार्थी रोजगार मेले का लाभ उठाकर अपना कॅरियर संवारे : विधायक पटेल

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
रोजगार मेले के माध्यम से विद्यार्थी अपने भविष्य को संवार सकते है। चयनित होने के बाद ट्रेनिंग के लिए जाना चाहिए। जिससे कुछ सीखने मिलेगा और रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। शिक्षा से व्यक्तित्व का विकास संभव है। सोच समझकर कैरियर चुने। कृषि क्षेत्र में भी रुचि लेकर विद्यार्थी अपना भविष्य संवार सकते है। विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो मुझे बताएं मै आपका सेवक हूं। आपकी सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है। कॉलेज की पानी समस्या हल करने के लिए मोटर लगवाई जा रही है। शीघ्र ही कन्या महाविद्यालय की सौगात छात्राओं को मिलने वाली है। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने शासकी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत आयोजित कॅरियर अवसर मेले में कही। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठौर, जनभागीदारी समिति सदस्यों, समाजसेवी विक्रमसिंह भाटिया ने भी संबोधित किया।
दिव्यांग छात्रा को सौंपी साइकिल
कार्यक्रम के दौरान विधायक पटेल ने दिव्यांग छात्रा को ट्राइसिकल सौंपकर उसका स्वागत किया। पश्चात रोजगार मेले में लगे विभिन्न कंपनियों के स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ विद्यार्थियों ने ड्राइविंग लाइसेंस बनने में समस्या आने की शिकायत की। जिस पर विधायक पटेल ने आरटीओ से चर्चा कर समस्या का निराकरण करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य अल्पना बारिया सहित कॉलेज स्टॉफ और बडी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.