विद्यार्थियों को बताए ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके बताए

0

आलीराजपुर। भारतीय रिजर्व बैंक नई दिल्ली द्वारा निर्देशित राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान 2022 के तहत आयोजित  किए जा रहे वित्तीय साक्षरता शिविरों की श्रंखला में आज दिनांक 22.11.2022 को शास.महाविद्यालय अलीराजपुर के आडोटोरियम में वित्तीय साक्षरता शिविर अपर कलेक्टर सी.एल.चनाप साहब के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया गया। 

अग्रणी जिला प्रबंधक सौरभ जैन एवं वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता एसके जैन, बीओबी आर सेट्टी के श्री पाटीदार, जिला ब्यापार के सोलंकी, जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी राजेश राठौड़, तथा पीएनबी के शाखा प्रबंधक साहू, केनरा बैंक, एसबीआई तथा अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधक व महाविद्यालय के प्रोफेसरो, किसानों, एसएचजी की महिला सदस्यों, तथा विधार्थी यो ने सहभागिता की । कार्यक्रम में शाखाओ के स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे। यहां  उपस्थित ग्रामीण उपभोक्ताओं को अग्रणी जिला प्रबंधक सौरभ जैन ने बैंक खातों में जालसाजी द्वारा ऑनलाइन ठगी किए जाने के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि अपना खाता नंबर एवं किसी भी प्रकार का ओटीपी कभी भी किसी को भी नहीं बताया जाए उन्होंने सावधानी रखने हेतु समझाइश दी।

वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता जैन ने मौजूदजनों को उपभोक्ताओं को अपनी बचत को बैंक शाखा में जमा करने के साथ ही विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी देकर प्रधानमंत्री जनधन की बीमा। मुद्रा व किसान क्रेडिट कार्ड योजना के संबंध में समझाइश दी  श्री जैन ने भारतीय रिजर्व बैंक के बैंक लोकपाल एवं कटे-फटे नोट बदलने के नियमों के बारे में भी उपभोक्ताओं को बताया। मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर सीएल चनाप ने कार्यक्रम को जन हितैषी बताया और सभी को शासन की योजनाओं का लाभ लेने तथा बैंक से लेनै मे सर्तकता बरतने पर बल दिया।

जिला ब्यापार एवं उधोग केंद्र के सोलंकी द्धारा संचालित योजनाओ की जानकारी दी गई। जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी राजेश राठौड़ द्धारा केसीसी ऋण, पशूपालन व मत्स्य पालन केसीसी की जानकारी दी व बताया कि राज्य /केंद्र शासन  की योजना के तहत सहकारी समितियों से ऋण का लाभ लेकर मार्च के पहले जमा करने पर ब्याज नहीं लगता है, साथ ही समितियों पर खाद बीज भी उन्नत किस्म का उचित दाम पर प्राप्त होता है ।अतः वसूली समय से जमा करावें।बैंक लेनदेन मे सतर्कता रखें। केनरा बैंक प्रबंधक ने बैंक में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देकर बैंक के उपभोक्ताओं के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाए जाने की बात कही। कार्यक्रम में  भारतीय रिजर्व बैंक प्रदत्त वित्तीय साक्षरता साहित्य भी उपभोक्ताओं को वितरित किया गया।  आभार शोभित जैन एडीएम ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.