विदेश में देश का नाम रोशन कर रहे है जिले के छात्र

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ीखट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
चारभुजा धाम खट्टाली से 3 जून सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था जिसमें खट्टाली के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। आज के समय में बेटियां किसी से कम नहीं है हर क्षेत्र में लड़कियां लडक़ों को पछाड़ कर आगे निकल रही है समाज में आज वह अपने माता-पिता के लिए किसी बेटे से कम नहीं पढ़ाई से लेकर खेलकूद तक हर जगह देश की बेटियां वाहवाही लूट रही है ऐसा लग रहा है जैसे कि देश का नाम रोशन करने का बेटियों ने ठान रखा है।
पढ़ाई से लेकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है लड़कियां
आज के समय में बेटियां बेटों से कम नहीं है अगर जो लोग यह सोचते हैं कि बेटियां-बेटों की बराबरी कभी नहीं कर पाएगी तो वह लोग एक दम गलत है आज के इस दौर में बेटे-बेटियां सभी बराबर एक कुछ ऐसा ही साबित किया खट्टाली की फाल्गुनी लड्ढा 98 सीजीपीए निमाड़ केमरिज कुक्षी, वैभव जैन 96 सीजीपीए एसआईएस कुक्षी, अदिती पवार 93 सीजीपीए वीएम जोबट, ईशा लड्ढा 88 सीजीपीए पीपीएस अलीराजपुर, राघव लड्ढा 88 सीजीपीए एसआईएस कुक्षी, श्याम परवाल 86 सीजीपीए एस आई एस कुक्षी, केयूश परवाल 84 सीजीपीए, पीपीएस अलीराजपुर, गिरीश मालानी 64 सीजीपीए एवीएम जोबट ने अलीराजपुर, धार व इंदौर कि स्कूलों का नाम अपनी मेहनत और लगन से रोशन किया। साथ ही अपने माता-पिता व चारभुजा धाम खट्टाली का नाम भी रोशन किया इस ग्राम की विशेषता है कि यहां के छात्र-छात्राओ ने पढ़- लिख कर विदेशों जापान, जर्मनी, अमेरिका में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। साथ ही इन सभी बच्चों ने अपनी इस मेहनत व बुलंदी का श्रेय अपने माता पिता को दिया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.